Wednesday, November 27, 2024

Ranveer Singh Property: 119 करोड़ रुपये का घर खरीद शाहरुख और सलमान के पड़ोसी बने रणवीर, 7.13 करोड़ रुपये की दी स्टांप ड्यूटी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh new house) ने सपनो की नगरी मुंबई में 119 करोड़ रुपये में Quadruplex अपार्टमेंट खरीदा है। इसी के साथ यह डील देश में सिंगल रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के लिए सबसे बड़ी डील में से एक बन गयी है। बेहद खूबसूरत यह अपार्टमेंट लेने के साथ ही रणवीर सिंह दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान ( shahrukh khan ) के पड़ोसी बन गए है। यह रेजिडेंस गैलेक्सी और मन्नत के बीच में है।

मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh new adress ) काफी दिनों से नया घर लेना चाहते थे । अब उन्हें यह सी फेसिंग व्यू वाला Quadruplex अपार्टमेंट पसंद आया है। यह अपार्टमेंट मुंबई के महंगे बांद्रा इलाके में  स्थित है जिसे अभिनेता ने 119 करोड़ रुपये में खरीद लिया है ।  इस अपार्टमेंट से समुद्र का शानदार नजारा दिखाई देता है।  रणवीर सिंह को इस बिल्डिंग में 19 कार पार्किंग स्लॉट (Car Parking Slot) भी मिला है।

11268 स्क्वायर फीट का है अपार्टमेंट

11268 स्क्वायर फ़ीट का यह अपार्टमेंट सुपर प्रीमियम रेजिडेंशियल टावर Sagar Resham on Bandstand की 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल पर स्थित है । इसकी छत से अरब सागर का दृश्य बहुत सुंदर दिखाई देता है जिसके लिए 1,300 स्क्वायर फीट का एक्सक्लूसिव टेरेस है । इस हिसाब से देखा जाए तो इस प्रोपर्टी के रेट एक लाख रुपये प्रति स्क्वायर फीट से ज्यादा है। बांद्रा का यह इलाका काफी महंगा है।

रणवीर सिंह को इस फ्लैट में 19 पार्किंग स्लॉट मिले है।

बने सलमान और शाहरुख के पड़ोसी

बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का बंगला मन्नत भी इसी लोकेशन पर है । बताया जाता है कि करीब 20 साल पहले शाहरुख ने मन्नत को 13 करोड़ में खरीदा था आज इसकी कीमत 350 करोड़ रुपये से ज्यादा है । मन्नत को खरीदने के बाद करीब 4 साल तक इसमे रेनोवेशन का काम किया गया था।

सलमान खान का घर गैलेक्सी अपार्टमेंट भी इसी केबपस है । सलमान की पूरी फैमिली इसी घर मे रहती है। ये घर सी फेसिंग तीन मंजिला अपार्टमेंट हैं । यहां से समुन्द्र का दृश्य बहुत खूबसूरत दिखाई देता है । इसकी अनुमानित कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये है।

रणवीर सिंह बॉलीवुड के सबसे महंगे एक्टर्स में से एक है । उन्होंने 2010 में बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। वे अपनी अजीबोगरीब ड्रेस के लिए भी चर्चा में रहते है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह हाल ही में ‘जयेशभाई जोरदार’ में नजर आए थे। हालांकि ये फ़िल्म फ्लॉप रही । वे अब पूजा हेगड़े के साथ फिल्म ‘सर्कस’ में नजर आने वाले है वहीं जैकलीन फर्नांडिस के साथ भी एक फ़िल्म कर रहे है।  फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर और आलिया भट्ट साथ नजर आने वाले है । हाल ही में दोनों करण जौहर के चैट शो में साथ नजर आये है ।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here