पिछले कई दिनों से SRK सुर्खियों में बने हुए हैं,और अभी हल में ये खबर आई है की शाहरुख़ के मुंबई वाले घर ‘मन्नत’ से नेम प्लेट गायब हो गई है. जैसे नेम प्लेट गायब होने की खबर आई उनके फैंस में निराशा की लहर दौड़ पड़ी,क्योंकि किंग खान से जो भी फैंस मिलने आते हैं उनके साथ ना सही लेकिन उनके घर पर लगी नेम प्लेट के साथ तस्वीर ज़रूर लेते हैं.और नेम प्लेट गायब हो जाने से फैंस भी परेशान हैं.

ख़बरों की माने तो,मन्नत के बाहर जो चमचमाती नेम प्लेट लगाई गई थी उसकी कीमत लगभग 25 लाख है, जिसे खुद गौरी खान ने डिज़ाइन किया था,और इसकी कीमत की वजह से ये नेम प्लेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई,बैंड स्टेंड पर स्थित शाहरुख़ का घर किसी टूरिस्ट प्लेस से कम नहीं है,लोग दूर-दूर से इसे देखने के लिए आते हैं, और घंटो घर के बाहर खड़े रहते हैं ताकि एक बार किंग खान की झलक मिल जाये. और अब ऐसे में नेम प्लेट का गायब हो जाना फैंस के लिए निराशा की खबर है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो नेम प्लेट गायब नहीं हुई है, बल्कि उसे ठीक कराने के लिए हटाया गया है,दरसल नेम प्लेट में से एक डायमंड गिर गया था जिसकी मरम्मत का काम चालू है और जल्द ही नेम प्लेट लगा दिया जायेगा. वही सोशल मीडिया पर नेम प्लेट गायब और चोरी हो जाने की खबरें वायरल है रहीं थीं.हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला समय ही बताएगा.