सोशल मिडिया पर हर तरह विडियो वायरल होते ही रहते है. कुछ इतने इमोशनल होते है कि दिल को छू जाते है तो कुछ ऐसे होते है, जिन्हें देखकर हंसते-हंसते पेट फट जाता है. ये विडियो इंसानों की मस्ती के होते है. लेकिन कई बार जानवरों के साथ मस्ती वाले विडियो भी सामने आते रहते है. जिनका ख़ुशी इजहार करने का अंदाज काफी अलग होता है. हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने भर से आपके चेहरे पर ख़ुशी आ जाएगी.
अक्सर जानवरों और इंसानों के बीच हमें गहरा प्यार देखने को मिलता है. ऐसे ही कई तरह के विडियो सोशल मिडिया परक्स्र देखने को मिल जाते है. जहाँ पर मालिक और उसका पालतू जानवर आपस में इस तरह से प्यार कर रहे होते है. जैसे वो उनमें खून का रिश्ता हो.
यही वजह है कि पालतू जानवर चाहे किसी तरह का जीव हो, लेकिन वो अपने मालिक ख़ुशी में दिल से खुश होते है और उनके दुःख में सच्चे मन से दुखी भी होते है. सोशल मिडिया पर वायरल चल रहे इस विडियो में आपको कुछ इसी तरह की गतिविधि देखने को मिलेगी. जिसे देख आप भी हैरान हो सकते है.
https://twitter.com/buitengebieden/status/1568610344263716864?s=20&t=LLy6auoExXabj_C1Y1gKbA
इस विडियो में आप देख सकते है कि कैसे एक भेंस जैसे जानवर को अपनी मालकिन की मस्ती देख खुद भी मस्ती करने की इच्छा हो जाती है. विडियो में आप देख सकते है कि कैसे लड़की को डांस करते देख भेंस भी ख़ुशी में झूमना शुरू कर देती है. विडियो अपने आप में काफी मजेदार है. जिसमें भेंस अपनी मालकिन के साथ मजे से विडियो बनवाने में मस्त है. शायद इस भेंस को भी सोशल मिडिया का खुमार चढ़ गया होगा.
इस विडियो को एक प्राइवेट अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसपर लोग अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. लोगों को इस भेंस के प्रति प्यार दिखाते हुए आप देख सकते है.
https://twitter.com/peiminglovesall/status/1568832281380274176?s=20&t=LLy6auoExXabj_C1Y1gKbA
Thanks to internet videos I have learned cows are basically big dogs. https://t.co/Q5snsTvAd3
— Tony Michael (@TonyMichael) September 11, 2022
what i feel when my rottie and i walk https://t.co/zr9ZvhIfnB
— A. Jolie page (@Jolienology101) September 11, 2022