Tuesday, May 30, 2023

आख़िरकार सिद्धार्थ के गम से बाहर आ गयी शहनाज गिल

- Advertisement -

बिग बॉस सीज़न 13 मे शहनाज़ और सिध्दार्थ की जोड़ी ने अनगिनत सूर्खियां बंटोरी थी और साथ ही लोगो के दिल मे भी जगह बनाइ थी. आज भी लोग शहनाज़ और सिध्दार्थ की जोड़ी को सिडनाज़ के नाम से पुकारते है. क्यूट कपल कहे जाने वाली इस जोड़ी को, ना जाने किसकी नज़र लगी. सिध्दार्थ शुक्ला के निधन का शहनाज़ पर कुछ ऐसा असर पड़ा था कि वे हंसना छोड़ो, किसी से बात तक नही करतीं थी. यहां तक की उन्होने काम पर जाना तक छोड़ दिया था. यह सब देख कर उनके चाहने वाले भी मायूस थे.

- Advertisement -

सिध्दार्थ के गम से उभर रहीं है पंजाब की कट्रीना

लंबे मायूसी भरे समय के बाद उनके सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मे, आज वे खुश नज़र आ रही है. वायरल वीडियो शहनाज़ सनंदर किनारे पक्षियों के साथ खेलतीं नज़र आ रहीं है. वीडियो मे शहनाज़ पक्षियों के पीछे भागतीं नज़र आ रही है, जैसे ही वे पक्षियों के पास जातीं है, वो उनसे दूर उड़ जाते है. क्लिप के अंत मे शहनाज़ ‘मै थक गई’ बोलतीं नज़र आ रहीं है. इस वायरल वीडियो का कैप्शन ‘काश मै भी उड़ पाती’ कहीं ना कहीं उनकी ज़िंदगी से ताल्लुक रखता है. इतने लंबे समय बाद शहनाज़ को यूं खुश देख कर, उनके फैंस काफी खुश नज़र आ रहे है.

- Advertisement -

फैंस ने जताइ खुशी

शहनाज़ की इस वीडियो को उनके फैंस ने दबा कर शेयर किया है. इस वीडियो पर फैंस दिल खोल कर कमेंट कर रहे है. शहनाज़ के कुछ फैंस की कमेंट्स सरहानीय है, ‘जैसे चांद आज ज़मीं पर कैसे’, ‘मेरी प्यारी तुम उड़ रही हो’. इसके साथ ही एक अन्य फैन ने लिखा है ‘हस्ती रहे तू हस्ती रहे’.

काम मे वापसी की बात की जाए तो हाल मे रिलीज़ हुइ पंजाबी फिल्म हौंसला रख मे शहनाज़, दिलजीत संग नज़र आइ है, और इसी के साथ उन्हे बिग बॉस 15 के फिनाले मे गेस्ट के तौर पर देखा गया था

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular