सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दोनों के नाम बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों में आते है. ऐसे में इनकी ज़िन्दगी में सुई जितना किस्सा भी तेज़ी से वायरल होता है. हाल सोनाक्षी सिन्हा की ज़िंदगी में हो रही उथल पुथल सुर्ख़ियों में है. जहा एक तरफ सलमान के साथ शादी की तस्वीरें तेज़ी से वायरल होती दिख रहीं है वही हाल ही में सहत्रुघ्न सिन्हा का बयान जिसमे बे यह कहते नज़र आ रहे है की वे अपनी जायदात में से सोनाक्षी सिन्हा को बेदखल कर रहे है, इस खबर के बढ़ सोनाक्षी और उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
सलमान खान से शादी की तस्वीरो के बाद सोनाक्षी हुईं जायेदात से बेदखल
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमे सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दूल्हा और दुल्हन के हुलिए में नज़र आ रहे है, और इसी के बाद शत्रुघ्रन सिन्हा का बयान भी सामने आया है जिसमे वे यह बात कर रहे है की वे अपनी पूरी संपत्ति अपने दोनों बेटों के नाम कर रहे है और सोनाक्षी सिन्हा को जायदात से बेदखल कर रहे है.
इन सबके बाद यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है और साथ ही फैंस का भी यही मानना है की सलमान और सोनाक्षी की शादी से नाराज़ शत्रुघ्न सिन्हा ने ऐसा फैसला लिया. आइये जानते है क्या है सच्चाई.
क्या है सच्चाई?
वायरल सच की यदि बात की जाए पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बयान के अनुसार सोनाक्षी को जायदात से बाहर का रास्ता देखने को मिला है लेकिन, सलमान खान से शादी की एक एक बात मात्र एक छलावा है. दरसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सभी तस्वीरें मोप्पड है और एडिटेड है. किसी अन्य दूल्हा दुल्हन की तस्वीर पर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की तस्वीर लगा दी गयी है. और अब बात करें जायदात की मुद्दे पर तो शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने बयां में यह भी कहा था की वे सिन्हा को अपनी जायदात में से कुछ भी नहीं देंगे, क्योंकि वे अब काबिल हो चुकीं है और करोड़ो की संपत्ति की मालकिन भी हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी सारी दौलत अपने दोनों बेटो के नाम करने का फैसला किया है.