Sunday, October 6, 2024

शहनाज गिल ने पानी में लगाई आग, हॉट और बोल्ड तस्वीरें देख फैंस के उड़ गए होश, लोगों ने कहा ये वही शहनाज है

बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. जब बिग बॉस की हिस्सा थी तब भी और बाहर आने के बाद भी. बदलाव शब्द को किसी ने सही मायने में समझा है तो वो हैं शहनाज गिल, समय के साथ अपने आप को शहनाज ने कितना बदला है इसका अंदाजा हाल में वायरल हो रहे उनके फोटो और वीडियो से लगाया जा सकता है.

Pic source -instagram

शहनाज गिल आज समय के पहचान की मोहताज नहीं, एक छोटा सा सपना लेकर आई बिग बॉस में, आज देखते ही देखते स्टार बन गई. शहनाज “बिग बॉस 13” की ट्रॉफी भले ही अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन “बिग बॉस 13” इनके नाम से ही जाना जाता है. बिग बॉस में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की खट्टी मीठी नोक झोंक को दर्शकों ने खूब पसंद किया., लेकिन आज बिग बॉस की क्यूट सी शहनाज सुपर हॉट बन गई हैं, जी हां सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें इसी बात की गवाही दें रही है.

Pic source -instagram

दरअसल अभी हाल में ही शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फोटो शूट की कुछ तस्वीरें शेयर की जिसे देखने के बाद इंटरनेट का पारा हाई हो गया.  शहनाज का ये अवतार देख उनके फैंस भी हैरान रह गए. जी हां शहनाज ने  अपना लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर कर सभी को अपना दीवाना बना दिया है.

Pic source- Instagram

 

इतना ही नहीं शहनाज ने एक से बढ़कर एक फोटो शेयर की हैं. जिसे देख अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि ये वही बिग बॉस वाली क्यूट सी शाहनाज हैं. स्विमिंग पूल में पोज देती शहनाज मानों पानी में आग लगा रही हों.  इनका ये हॉट और सिजलिंग लुक  फैंस को दीवाना बना दिया है. कमेंट के जरिए लोग शहनाज के प्रति अपना दीवानापन जाहिर कर रहे हैं. भला शहनाज की ऐसी हॉट और बोल्ड तस्वीरें देख कौन नहीं दीवाना होगा. शहनाज ने अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है “समर वाइब्स”. इनकी तस्वीरों को अगर ठंडी में देखा जाए तो गर्मी का एहसास जरूर होगा. पानी में आग लगाती शहनाज बला की खूबसूरत और हॉट लग रही हैं. वाइट आउटफीट और न्यूड मेकअप के साथ शहनाज कहर बरपा रही हैं, उनके फैंस उनका ये लुक देख यकीन नही कर पा रहे हैं कि ये वही शहनाज हैं.

Pic source -instagram

अर्पिता खान की ईद पार्टी में बटोरी सुर्खियां 

शहनाज हमेशा से अपनी बातों को काफ़ी क्लियर तरीके से रखती आईं है, जिसके लिए कई बार उन्हें ट्रोल का भी शिकार भी होना पड़ा है,  लेकिन शहनाज गिल कहां ट्रोलर्स पर ध्यान देती हैं वह सिर्फ अपने काम और समय के साथ अपने आप को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं. अभी हाल में ही शहनाज अर्पिता खान के ईद पार्टी को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

Pic source-social media

सलमान खान के साथ करेंगी डेब्यू 

फिलहाल शहनाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही  शहनाज गिल सलमान खान के साथ “कभी ईद कभी दिवाली” फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं.

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here