Sunday, March 16, 2025

Sidharth Malhotra-फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी सिद्धार्थ मल्होत्रा ले चुकें हैं बड़े-बड़े लोगों से पंगा, बॉलीवुड के शेरशाह नहीं डरते किसी से

जल्द ही फिल्म मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा इन्हें कौन नहीं जनता, अपनी कड़ी मेहनत और एक्टिंग के दम पर आज बॉलीवुड में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. आज वे किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. इनकी फंस फॉलोइंग भी तगड़ी है, खास तौर पर उन्हें लड़कियां खासा पसंद करती हैं.

एक्टर का विवादों से रहा है गहरा नाता

आप को बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का विवादों से भी अच्छा खासा नाता रहा है. चलिए आप को बताते हैं किन-किन बड़े स्टारों से ले चुके हैं पंगा

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों को पहली बार एक साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में देखा गया, दोनों का अभिनय इस फिल्म में दमदार था. इस फिल्म के बाद दोनों में नज़दीकियां बढ़ने लगी, रिपोर्ट की माने तो दोनों एक दूसरे को डेट भी करने लगे थे. लेकिन किसी वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया, ब्रेकअप के बाद दोनों में काफी कड़वाहट पैदा हो गई थी.

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

ये तो सब जानते हैं कि आज आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध चुके हैं , लेकिन ये भी सच है की सिद्धार्थ और आलिया का ब्रेकअप रणबीर कपूर की वजह से ही हुआ था, जिसके वजह से रणबीर कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा में फासला बढ़ गया.

करण जौहर

करण जौहर की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

ये तो जग जाहिर है कि करण जौहर की फिल्म से ही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. हालाँकि एक दौर ऐसा भी आया था जब दोनों में अनबन हो गई थी.

केआरके

केआरके की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम) केआरके की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम) केआरके की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम) केआरके की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम) केआरके की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

हाल में ही क्रिटिक केआरके ने सिद्धार्त और कियारा के रिलेशनशिप को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा को खूब ट्रोल लिया था. उन्होंने खा था कि जल्द ही कियारा सिद्धार्थ को लात मार देगी. केआरके के इस पोस्ट से सोशल मीडिया में हलचल तेज हो गई थी.

वरुण धवन

वरुण धवन की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

वरुण धवन से भी मनमुटाव की वजह आलिया भट्ट थी, दरसल फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में आलिया और वरुण एक साथ नज़र आये थे, इन दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया और इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में देखने को मिला, फिल्म की शूटिंग के दौरान वरुण और आलिया में नजदीकियां बड़ी जो सिद्धार्थ को पसंद नहीं आया, इसी वजह से वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा में अनबन हो गई थी. हालाँकि अब दोनों में सब कुछ ठीक है.

सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर (सौजन्य-इंट्राग्राम)

वही वर्कफ़्रंट की बात करें तो जल्द ही फिल्म मिशन मजनू, थैंक गॉड और योद्धा जैसी फिल्मों में नज़र आएंगे.

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here