रतन टाटा का नाम दुनिया में टॉप उद्द्योगपतियों में आता है, ख़ास बात यह कि वे अपने कॉर्पोरेट दर्जे से ज़्यादा अपने व्यक्तित्व के लिए जाने जाते है और उनका चरित्र उन्हें लोगो के करीब लेकर जाता है, दुनिया उनके बारे में लगभग हर चीज़ जानती है, वे कैसे इंडस्ट्री में आये, सफलता की कहानी बच्चे बच्चे के मुँह पर है लेकिन आज यहाँ आप जानेंगे रतन टाटा के बारे में कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आप जानतें हों.
– राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए उन्हें 2008 में पद्म विभूषण और 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.
– रतन टाटा के पिता नवल टाटा जो रतनजी टाटा की गोद ली हुई संतान थे.
– रतन टाटा महज़ 10 (1948) वर्ष के थे जब उनके माता पिता अलग हो गए.
– जिस से उनका पालन पोषण रतनजी टाटा की पत्नी नवाजबाई, यानी उनकी दादी पर आ गया.
– स्वयं रतन टाटा ने यह बात स्वीकार करी है कि अब तक वे चार बार शादी तक आये लेकिन शादी किसी न किसी कारणवर्ष हो न सकीं।
– रतन टाटा ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज को 2004 में सार्वजानिक किया.
– रतन टाटा एक कुशल पायलट भी है, उन्होंने 2007 में एफ-16 भी उड़ाया है.
– रतन टाटा ने अपने वादे के अनुसार टाटा नैनो को 1 लाख रूपये में लांच किया था जिसे माध्यम वर्ग का इंसान भी खरीद सकता था.
– इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दान, बॉम्बे, भारत प्रोद्योगिक संसथान को 2014 में 95 करोड़ रूपये दान दिया।