ललित मोदी ने जैसे ही ट्वीट कर सुष्मिता सेन संग डेटिंग की बात स्वीकारी , सोशल मीडिया पर हर तरफ दोनों के ही चर्चे है। बता दे कि ललित मोदी को डेट करने से पहले सुष्मिता सेन रोहमन शल के साथ रिलेशनशिप में थी । करीब 6 महीने पहले दोनों अलग हो गए। सुष्मिता ने इस इस रिश्ते के टूटने की वजह का खुलासा भी किया था.
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक सुष्मिता सेन ने 6 महीने पहले ही रोहमन शॉल से अलग होने का ऐलान किया था. दोनों के उम्र में 16 साल का अंतर था। सुष्मिता रोहमन से 16 साल बड़ी हैें. पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी एक्ट्रेस अपने निर्णयों को लेकर चौकाती रही है। चाहे वह बिना शादी किये 2 बेटियों को गोद लेकर माँ बनने का निर्णय हो या अभी तक शादी न करने का । बता दे कि सुष्मिता नानी भी बन चुकी है।
एक इंटरव्यू के दौरान सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल संग अपने ब्रेकअप की वजह बताई थी । अभिनेत्री ने कहा था कि उनके लिए क्लोजर एक बड़ी चीज है.
जब रोहमन शाल से ब्रेकअप पर सुष्मिता ने बताया था सब कुछ
पूर्व बॉयफ्रेंड रोहमन से अलग होने पर सुष्मिता ने कहा था, ‘जब कोई इंसान पब्लिक फिगर होता है तो उससे जुड़े लोग भी लोगों की नजरों में आते हैं. वो इंसान वहां इसलिए होता है क्योंकि आप उसे वहां लेकर आए हो. मेरे हिसाब से ये उसकी लाइफ के लिए ठीक नहीं है. ना ही तुम्हारी खुद की लाइफ के साथ फेयर है कि तुम हर किसी की भावनाओं के साथ जुड़े रहो और सोचो कि ये संबंध है.’ क्लोजर (खत्म करना) की इम्पोर्टेन्स को बताते हुए सुष्मिता सेन का कहना था कि दोनों लोगों के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट है कि वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़े . और हां फ़्रेंडशिप हमेशा रहती है. मेरी उम्र में अगर मैं बैठूं और भयानक चीजों के बारे में सोचने लगूं तो निश्चित तौर पर मैंने अपनी जिंदगी को बर्बाद किया है.
सुष्मिता के अनुसार उन्होंने हर रिश्ते में ग्रो किया है. ये एक खूबसूरत चीज है.सुष्मिता ने यह भी कहा था कि वे जब प्यार में होती है तो अपना 100 फीसदी देती है . इसी तरह जब अलग होने का निर्णय लेना हो तो ये ग्रेसफुली हो।
कौन है रोहमन शाल और क्या करते है ?
रोहमन शॉल मूलतः कश्मीर से है पर नैनीताल में पले बढ़े । इंजीनियरिंग करने के बाद मॉडलिंग में आये। रोहमन सुपर मॉडल बनना चाहते थे । वे मुम्बई आये और 2 साल बाद ही उनकी मुलाकात सुष्मिता सेन से हुई । रोहमन के अनुसार सुष्मिता संग रिलेशनशिप ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की । रोहमन शॉल एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके है । वे अमेजन प्राइम की सीरीज हियर मी, लव मी में दिखाई दिये । इस सीरीज में शिल्पा शेट्टी भी थी. रोहमन कई मशहूर फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉक भी कर चुके हैं.
पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी सुष्मिता सेन अब ललित मोदी को डेट कर रही हैं. ट्विटर पर खुद ललित मोदी ने पोस्ट डालकर इस बात का खुलासा किया है और इशारा दिया है कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले है।