Wednesday, March 12, 2025

फिल्मी सितारों के वो 10 विज्ञापन जिन्हें देख आ जाएगी बचपन की याद, देखें एक झलक..

Old ads : आज हम खुदको कितना भी एडवांस मानते हो, लेकिन सही बात तो ये ही है कि हमसे से ज्यादतर लोगों की सुबह स्क्रीन को स्क्रोल करने से होती है और शाम तक यही सिलसिला चलता ही रहता है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लोग आम नहीं खास जिन्दगी जिया करते थे. वो वक्त था 80s और 90s का जब हम अपने बचपन के दौर में थे. उन दिनों हमें न तो किसी चीज की जरूरत होती थी न ही किसी चीज की लत लगी थी.

फिर ये आज इन्टरनेट का युग कितना भी आगे बढ़ जाए लेकिन हमारे बचपन की यादें हमसे नहीं छीन सकता. हमारे मन के किसी कोने में आज भी हमारे बचपन की सुहानी यादें बसी हुई है. जिन्हें जब भी कोई याद दिलाता है तो दिन ही बन जाता है. आज के इस खास लेख में आपको आपके बचपन से जुड़े फेमस विज्ञापन दिखायेंगे, जिन्हें अख़बारों और टीवी पर निहारते हुए आपने अपने बचपन को जिया था.

Savage add : सेवेज ब्रांड को प्रोमोट करते जैकी..

ग्लूकोस डी बिस्किट के ऐड में अजमद खान

Old ads

सिंथोल साबुन के विज्ञापन में लिजेंड स्टार विनोद खन्ना

 Old ads

चारमिनार ब्रांड का प्रचार करते जैकी दादा

 Old ads

Brylcreem commercial विज्ञापन में संगीतकार किशोर कुमार. इस एड को Filmfare magazine in 1955 में शामिल किया गया था.

 Old ads

वेग’पाईपर के विज्ञापन में पै’ग बनाते लिजेंड शत्रुधन सिन्हा

 Old ads

अपने समय की फेमस अभिनेत्री हेमा मालिनी रही थी Lux साबुन की ब्रांड वेल्यु

 Old ads

Red & White के एड में अक्की की स्माइल देखते ही बन रही है.

 Old ads

Bombay Dyeing के विज्ञापन में अमिताभ बच्चन का डेसिंग लुक

 Old ads

Vaseline के फीचर एड में फेमस विलन प्रेम चोपड़ा

 Old ads

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here