Tuesday, December 3, 2024

सुर्खियां बंटोर रहे ऐशवर्या और अनिल अम्बानी के रिश्ते की जानीये सच्चाई

ऐशवर्या का नाम बॉलिवुड मे सबसे कामियाब अभिनेत्रियों मे आता है. उनकी ऐक्टिंग के साथ साथ उनकी खूबसूरती के चर्चे न सिर्फ भारत मे बल्की देश के बाहर भी होते है. ऐशवर्या की फिल्म का इंतज़ार लोग आज भी करते है, या यूं कह लो कि फिल्म से ज़्यादा इंतज़ार लोग ऐशवर्या को पर्दे पर देखने के लिये करते है. साफ शब्दो मे कहे तो ऐशवर्या ने अपनी मेहनत और ऐक्टिंग के बलबूते पर दुनिया मे नाम कमाया और अपनी पहचान बनाइ.

हाल ही मे उनके साथ दुनिया के जाने माने बिज़नेसमैन अनिल अबांनी को देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर दोनो के रिश्ते को लेकर काफी चर्चा हो रही है. दोनो का रिश्ता सूर्खियों मे बना हुआ है. ऐसे मे दोनो की तस्वीरे भी वायरल हुइ है जिनमे दोनो साथ मे काफी खुश नज़र आ रहे है. आइये जानते है इस रिश्ते की सच्चाइ.

रिश्ता ऐसा कि अभिषेक भी नही बोल पाते कुछ

अनिल अबांनी का नाम देश की जानी मानी हस्तियों आता है. अंबानी परिवार के सबसे छोटे वारिस आजकल सोशल मीडिया पर चर्चे मे है. अनिल अंबानी और ऐशवर्या को साथ देख तरह तरह की बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सूत्रों के अनुसार एशवर्या और अबांनी परिनार पिछले कई सालें से साथ है. दोनो का एक दूसरे के घर काफी आना जाना है. दोनो के इस रिश्ते से सभी अंजान है, और रिश्ता ऐसा कि ऐशवर्या के पति अभिषेक भी रोक टोक नही करते.

क्या है रिश्ता?

ऐशवर्या और अनिल अंबानी, दोनो मशहूर शक्सीयत है जिसके चलते कोइ भी बात नही छुप सकी, चाहे परिवार के फंक्शन मे एक दूसरे की मौजूदगी हो या रिश्ते की सच्चाइ. ऐशवर्या और टीना अंबानी, अनिल अंबानी की पत्नी दोनो ही काफी अच्छे दोस्त है. जिसके चलते दोनो आपस मे काफी समय व्यतीत करते है. ऐशवर्या के पति को दोनो के रिश्ते कोई परेशानी नही है, क्योकी वे सिर्फ अच्छे दोस्त है न सिर्फ ऐशवर्यी बल्की बच्चन परिवार और अंबानी परिवार देने ही एक दूसरे के करीब है

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here