Saturday, October 5, 2024

जौनपुर: शौचालय की टंकी की खुदाई में अचानक निकले सोने के सिक्के, फिर मजदूरों ने कर दिया ऐसा काम

मामला जौनपुर का है जहां एक व्यक्ति शौचालय की टंकी के लिए जमीन की खुदाई करवा रहा था। इस बीच खुदाई के दौरान वहां सोने के कुछ सिक्के मिले हैं.

जौनपुर के मछलीशहर का एक परिवार अपने घर में शौचालय निर्माण के लिए टैंक की खुदाई करवा रहा था। जहां कुछ मजदूर लगे हुए थे ।

इस दौरान जब मजदूर खुदाई कर रहे थे तो फावड़े से एक तांबे का लोटा टकराया । उसे खोलकर देखा तो उसमें कुछ सोने के सिक्के थे । जिन्हें मजदूरों ने आपस मे बांट लिया।
बाद में मकान मालिक को भी 7 सिक्के मिले जिसके बाद उसने मजदूरों से पूछताछ की । पता चला कि सोने के सिक्कों का एक लोटा भरा हुआ था ।

सोने के सिक्के मिलने की बात मजदूर ने पहले छुपाने की कोशिश की लेकिन मामला पुलिस तक पहुंच गया । जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की । तो उसने सब उगल दिया ।

जिसके बाद पुलिस को मजदूरों के पास कुल 10 सिक्के मिले। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि तांबे के लोटे में कुल कितने सिक्के थे, अभी तक ये साफ ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.बताया जा रहा है कि पुलिस सिक्के लेकर रफूचक्कर हुए मजदूरों को भी तलाश रही है।

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here