ऐक्शन फिल्मों की यदी बात की जाए तो निर्माता विद्युत जामवाल को लेने से नही चूकते. विद्युत जामवाल न सिर्फ फिल्मो बल्की असल ज़िंदगी मे भी कारनामों के लिये जाने जाते है. लोग जहां ठंड के चलते नहाने से भी डरते है वहां विद्युत जामवाल ने बर्फ की चादर से ढ़के बर्फीले तालाब मे डुबकी लगा के सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.
विडीयो मे विद्युत जामवाल पानी मे उतरते हुए यह कहते नज़र आ रहे है, ‘कल और परसों बहुत बर्फबारी हुई है. कल आना मुश्किल था तो आज मैंने यहां आने की सोची. तापमान माइनस 8 डिग्री है.’ इसके बाद विद्युत कहते है, ‘आपका दिमाग थोड़ी देर में इसके मुताबिक ढल जाता है और सब ठीक हो जाता है’.
“दोबारा जन्म लेने का एहसास हो रहा है”
वीडियो अपलोड करते हुये कैप्शन मे विद्युत ने ‘REBORN’ लिखा है और जताया कि उन्हे दोबारा जन्म लेने का एहसास हो रहा है. साथ ही उन्होने लिखा है कि ‘अगर कोई कहता है कि ये मुश्किल है! तो ये सोच बस इसलिए आती है क्योंकि आपके पास इसका अनुभव नहीं है. आसान है…कर लो इसे. अपनी बाधाओं को तोड़ दो.’