समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया अक्सर अपने प्रहारों से प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को घायल करते नज़र आते हैं। अपने तीखे तेवर को लेकर वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। यही कारण है कि अनुराग भदौरिया का नाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार है।
पहली नज़र में हुआ प्यार
आज हम आपको अनुराग भदौरिया के निजी जीवन के विषय में बताने जा रहे हैं। दरअसल, एक समय ऐसा था जब अनुराग लोक सेवा आयोग यानी की यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया और अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी। इस दौरान एक दिन उनकी मुलाकात अनुपमा सरोज से हुई। उन्हें पहली बार देखकर ही अनुराग उनको दिल दे बैठे थे।
UPSC में फेल हुए अनुराग
दोनों एक ही कोचिंग में पढ़ते थे और कई बार साथ ही तैयारी किया करते थे। धीरे-धीरे दोनों काफी अच्छे दोस्त बन गए थे। अनुराग उन्हें पसंद करते थे लेकिन कभी बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
बहरहाल, दोनों ने यूपीएससी का एग्जाम दिया जिसके बाद नतीजे आए तो अनुपमा तो पास हो गईं लेकिन अनुराग रह गए।
‘आई लव यू’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुपमा के प्यार में अनुराग इतना पागल हो गए थे कि एक दिन उन्होंने मेसेज के जरिये उनसे अपने दिल की बात कह दी। दरअसल, अनुराग ने अनुपमा को मेसेज के जरिये आई लव यू लिखकर भेज दिया था। इसके बाद दो दिनों तक उन्होंने अपना फोन ऑन नहीं किया था। हालांकि, जब अनुराग ने अपना फोन ऑन किया तो उन्होंने जो देखा उसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने बताया था कि अनुपमा ने उन्हें मेसेज किया था कि कोई नौकरी कर लो फिर आगे का देखते हैं।
इसके बाद अनुराग ने आईआईएम कोलकाता में दाखिला ले लिया और वहां से अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और नौकरी करने लगे। यहां से दोनों की लव स्टोरी शुरु हुई।
अनुपमा से मिलने आते थे अनुराग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों अनुपमा की पोस्टिंग लखनऊ में थी। इसलिए अनुराग उनसे मिलने लखनऊ आया करते थे। यहां दोनों एक साथ स्कूटी से लखनऊ की गलियों में घूमा करते थे।
शादी के बाद सपा की सदस्यता ली
मालूम हो, अनुपमा की मां सुशीला सरोज समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुकी हैं। वहीं, उनके पति आईपीएस ऑफिसर रहे हैं। साल 2006 में अनुराग और अनुपमा ने पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी कर ली। इसके बाद अनुराग ने मुलायम सिंह के नेतृत्व में सपा की सदस्यता ली थी।
समय के साथ अखिलेश यादव संग उनके रिश्ते मजबूत हो गए जिसके बाद सपा सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता घोषित कर दिया।