मां की गोद में बैठी इस बच्ची ने जब जन्म लिया होगा तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि ये बड़ी होकर बॉलीवुड की एक सुपरस्टार बनेगी, जिसके चर्चे देश से विदेश तक होंगे. जरा गौर से देखिए इस तस्वीरको और अपने दिमाग पर जोर डाल कर पहचाने की कोशिश कीजिए कि ये बच्ची कौन है जो आज बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज करती है .
चलिए थोड़ी हम आप कि मदद कर देते हैं. ये अभिनेत्री भले ही आज फिल्मों से दूर हो, लेकिन आज भी जब पर्दे पर आती है तो लोगों कि निगाहें उन्हीं पर टिक जाती है. आज कि अभिनेत्रियां इन्हें अपनी प्रेरणा स्रोत मानती हैं. अभी भी नहीं पहचाने तो चलिए हम आप को बता देते हैं ये मासूम सी दिखने वाली बच्ची आज की कौन सी बड़ी हस्ती है.
तस्वीर में रेखा हैं अपनी मां के साथ
एक दशक कि सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा रेखा कि बचपन कि ये तस्वीर हैं जिसमें वे अपनी मां पुष्पावली के साथ नजर आ रही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में रेखा माथे पर काला टीका लगाए अपनी मां की गोद में बैठी हुई बेहद मासूम और क्यूट लग रही हैं. सच में इस तस्वीर को देख अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है कि ये सुपरस्टार रेखा हैं. जो आज करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. भले ही आज रेखा बॉलीवुड कि जानी मानी अभिनेत्रियों में शुमार हों. लेकिन इनका बचपन बहुत उतार चढ़ाव से गुजरा है.
रेखा की बचपन कि ये तस्वीर bombaybasanti नाम के इंस्ट्राग्राम हैंडल से पोस्ट किया गया है, जिसपर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. बता दें रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 में हुआ, इनका असली नाम भानुरेखा गणेशन है. रेखा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत बचपन में ही कर दी थी तेलगु फिल्म से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट. रेखा अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं.
रेखा की पर्सनल लाइफ कंट्रोवर्शियल रही
बता दें रेखा के माता पिता साउथ इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार थें. लेकिन इनके रिश्ते कुछ खास अच्छे नहीं थें और उनके बिगड़ते रिश्ते का असर रेखा के मासूम दिल पर पड़ा. रेखा ने बॉलीवुड में एंट्री करने के बाद उन्होंने ने कई शानदार और हिट फिल्मों में काम किया और पीछे मूड कर कभी नहीं देखा. उस जमाने में इनका स्टारडम किसी बड़े अभिनेता से कम नहीं था. जहां एक तरफ उनका फिल्मी करियर परवान चढ़ रखा था वहीं उनके और अमिताभ बच्चन के सो कोल्ड अफेयर के चर्चे चारों तरफ हो रहें थें. इसी बीच रेखा ने बिजनेस मैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली. शादी के एक साल बाद ही मुकेश ने आत्महत्या का ली.
आज भी रेखा को देख लोगों का धड़कता का दिल
उधर रेखा इंडस्ट्री में अपना पांव जमाती जा रही थीं. उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट फिल्म उमराव जान से आया इस फिल्म में उन्होंने एक मुजरेवाली का किरदार अदा किया था. और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई. इस फिल्म को करने के बाद रेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था उन्हें उमराव के चरित्र में अपनी छवि नजर आती हैं. जहां बदलते दौर में बड़ी सी बड़ी हीरोइनें पीछे रह गई वही रेखा आगे बढ़ती गईं और बॉलीवुड में रेखा के अनेक रंग यादगार बन गए.
आज भी जब रेखा कांजीवरम साड़ी में नजर आती हैं तो किसी परी से कम नहीं लगती है. इन्हें देख आज भी लोगों के दिल धड़कने लगते हैं.