Tuesday, October 15, 2024

मॉडल की अजीबोगरीब शौक, अपने पसीने की ‘गंध’ से करने लगी है प्यार, नहीं यूज करती सुघंधित परफ्युम

हमारे शरीर से समय-समय पर अलग-अलग तरह मल, मूत्र पसीना इत्यादि रिलीज होते रहते है. जिनमें से एक पसीना भी है. जिसकी दुर्गन्ध किसी का भी मूड खराब हो जाता है. ये अलग-अलग लोगों में कम ज्यादा आता और जो लोग बाहरी एरिया में काम करते है उनके पसीने में काफी दुर्गन्ध आती है. लेकिन जो चीज हमारे लिए दुर्गन्ध यानि बदबू है. वही पसीना कुछ लोगों के लिए खुश्बू का भी काम करता है. जी हाँ ब्रिटेन की मॉडल को अपने पसीने की दुर्गन्ध इतनी पसंद है कि वो इसकी स्मेल के लिए परफ्यूम और डियो का इस्तेमाल नहीं करती. मॉडल का कहना है कि उन्हें अपने पसीने से प्यार हो गया है.

ब्रिटेन की मॉडल फेनेला फॉक्स को पसंद है अपने पसीने की दुर्गन्ध

ब्रिटेन के वॉर्सेस्टर की रहने वाली 28 वर्षीय मॉडल फेनेला फॉक्स को अपने शरीर के पसीने की दुर्गन्ध से प्यार है. पसीने को फील करने के लिए भी भयानक गर्मी में भी पसीने की दुर्गन्ध को दूर करने के लिए कोई भी प्रोडक्ट यूज नहीं करती. उनका अपने पसीने के प्रति प्यार की हद तो ये है कि इस दुर्गन्ध को बरकार रखने के लिए कई बार तो वो नहाना भी अवॉयड कर देती है. जिससे की वो लम्बे समय तक अपने पसीने की स्मेल के साथ इंजॉय कर पाये.

आमतौर पर देखा जाता है कि लडकों के मुकाबले लडकियां हमेशा अपने अंडरआर्म्स के बालों को साफ़ रखती है. लेकिन पसीने को लेकर उनकी दीवानगी इतनी ज्यादा है कि वो अपने अंडरआर्म्स के बालों को भी नहीं हटाती और न ही किसी तरह के खुश्बू दार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. जिसके साथ वो विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करती है उनका कहना है की फेनेला ने पिछली पांच साल पहले ही डियो लगाना बंद कर दिया.

शरीर की सुगंध सबसे बेहतर

फेनेला से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया की शरीर की दुर्गन्ध से बेहतर कुछ भी नहीं है. उनके मुताबिक शरीर की दुर्गन्ध से बेहतर कुछ नहीं है. उन्होंने बताया उनके फेन उनके इस स्टाइल को पसंद है. खास बात तो ये है कि उन्होंने अपने इसी स्टाइल को फ़ॉलो करके 3 करोड़ के करीब पैसा कमा लिया है. फेनेला अपनी टिक टॉक आईडी पर इसी से जुड़े वीडियो डालती रहती है और इसी वजह से उनका फैन बेस बढ़ता चला जा रहा है.

उनका कहना है कि हमें अपनी अप्राकृतिक गंध को छोड़कर अपने शरीर की प्राकृतिक गंध के साथ रहना चाहिए. वो इसे छिपाना गलत मानती है. उन्होंने कहा कि हमारा खान-पान और लाइफ स्टाइल हमारे स्वाभाविक रूप से गंध में एक बड़ी भूमिका निभाती है.

यह भी पढ़े : 87,000 किलो में बिक रहा इस गधी के दूध का पनीर, लेने वालों एडवांस देने को तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here