Sunday, October 6, 2024

मध्यप्रदेश में बस हादसा, कई यात्रियों के मरने की आशंका

इंदौर से पुणे जा रह महाराष्ट्र रोडवेज की बस दुर्घटना का शिकार हुई है. फिलहाल जानकारी के मुताबिक़ इस दुर्घटना में ड्राईवर समेत करीब 13 लोगों की जान जाने की खबर सामने आई है . बता दें इंदौर से पुणे जाने वाली महाराष्ट्र रोडवेज की ये बस खरगोन जिले के धामनोद के खलघाट संजय सेतु की रेलिंग को तोड़ते हुए नर्मदा नदी में जा गिरी.

जिसमे करीब 12 लोगो की जान जाने की खबर सामने आई है. बता दें कि यह बस सुबह 7 बजे इंदौर से रवाना हुई थी और हादसा करीब 10 बजे हुआ. बस में बैठे 12 यात्रियों समेत सभी यात्रियों कि मौके पर मौत हो गई. आइये तस्वीरों में देखें यह दर्दनाक घटना. हादसे में गिरी बस के साथ साथ 13 अन्य यात्रियों के शव को नदी से बाहर निकालने का काम किया जा चुका है.

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने बताया कि जिस बस में हादसा हुआ वह महाराष्ट्र सरकार की थी. इंदौर से बस में 12 यात्री सवार हुए थे. वहीँ गृहमंत्री ने पहले दिए एक बयान में आशंका जताई थी कि बस में 50-55 यात्रियों के होने का अनुमान है.

बस के नर्मदा नदी में गिरने की सूचना मिलने पर सबसे पहले धामनोद के स्थानीय लोग मदद के लिए सामने आये. स्थानीय लोगों ने एक एक कर लोगों को नदी से बाहर निकालने की कोशिश करी मगर कोशिश नाकाम रही. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस दुर्घटना की खबर दी जिसके तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे.

इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मुस्तैदी से तैनात है. फिलहाल बस को नदी से बाहर निकाल लिया गया है. शिवराज ने आगे सांत्वना देते हुए कहा कि, ‘मैं निरंतर धार जिला प्रशासन के साथ संपर्क में हूं.” इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि में दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हू. वे अपने आपको अकेला न समझें. मैं व सम्पूर्ण प्रदेश उनके साथ खड़ा है.

वहीँ हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस का कहना है कि मध्यप्रदेश के धार जिले में बस गिरने की खबर बेहद पीड़ादायक है. वहीँ कांग्रेस ने पीड़ितों के परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करते हुए कहा कि माँ नर्मदा से प्रार्थना है कि घायल पीड़ित शीघ्र ही स्वस्थ हों.

ये भी पढ़ें : बुखार के लिए मशहूर Dolo 650 बनाने वाली कंपनी ने कर दिया ऐसा काम, जानकार आप भी चौंक जाएंगे

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here