Sunday, October 6, 2024

पिता की मौत का जिक्र कर भावुक हुए सीएम योगी, बोले- ‘चुनाव बाद मां से..’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आज सातवें चरण को लेकर 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इसके बाद 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किस पार्टी को सत्ता के शिखर पर दोबारा बिठाती है।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन में बिछड़े भाई बहन “उसने मुझे ट्रैन में चढ़ा दिया लेकिन खुद स्टेशन पर रह गया और बिछड़ गया” – Story24

‘मां से मिलने…’

इस बीच सीएम योगी का हाल ही में जारी किया गया बयान काफी चर्चा में है। उन्होंने कहा है कि चुनाव के बाद वे अपनी मां से मिलने जाएंगे। बता दें, रविवार को एक समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में सीएम योगी ने राज्य में चल रहे चुनावों को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीएम योगी से जब उनके परिवार के विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले 2 सालों से उनकी मां से उन्होंने बात नहीं की है। इसके पीछे का काऱण उन्होंने पिता की मृत्यु में न पहुंच पाने का कारण बताया है। सीएम योगी ने कहा कि, “2 साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं जा नहीं पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के मारे बात नहीं कर पाया। मैं आज जो कुछ भी हूं कि मां की कृपा की वजह से ही हूं। बचपन में मेरी पहली शिक्षक मेरी मां ही थी। अक्षर का ज्ञान उन्होंने ही मुझे दिया है। मेरी मां को प्रसन्नता इस बात से होती होगी जब वह देखती होंगी कि मैं उत्तर प्रदेश की लाखों मांओं के जीवन में परिवर्तन का कारण बन रहा हूं।” इस दौरान सीएम योगी काफी भावुक हो गए थे।

‘भाजपा ने पूरा किया हर वादा’

इसके बाद जब सीएम योगी से उनके संकल्प पत्र को लेकर पूछा गया तो उन्होंने 2017 के संकल्प पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि हमने जो भी वादे किए थे उन्हें रा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, “हमने 2017 में लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें जो एक-एक वादे किए गए थे ,उन सब को पूरा किया। संकल्प वही जिसका कोई विकल्प नहीं और उसको भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया। पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से आयेगी और हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र पहले ही जारी कर दिया है। उसमें किए एक-एक वादे को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार पूरा करेगी।”

‘सपा मांगे माफी’

वहीं, जब सीएम योगी से अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को लेकर दिए गए बयान के विषय में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, यह सब संगत का असर है। उनकी पार्टी को और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को देश के संतो से माफी मांगनी चाहिए।

अब्बास पर भड़के सीएम योगी

गौरतलब है, इस चर्चा के दौरान सीएम योगी ने सपा नेता मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी द्वारा पुलिस को दिए गए धमकी भरे बयान के विषय में भी बात की। उन्होंने कहा कि, “ये जो धमकीबाज है, इनकी दाल कहीं नहीं गलने वाली है और ये अपनी हार से बौखलाए हुए हैं। अपनी हार को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने जिन माफियाओं को, धमकीबाजों को टिकट दिया है, जनता इनकी असलियत को जानती है इसलिए इनको ठुकरा रही है। यह बौखलाए हुए हैं लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।”

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ को लेकर शहनाज़ गिल का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘वह चाहते..’ – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here