Tuesday, December 3, 2024

कच्चा बादाम पर डांस कर नन्ही बच्ची ने खींचा लोगो का ध्यान, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा कच्चा बादाम गाना पर हर कोई रील्स और डांस की वीडियो बना रहा है और शेयर कर रहा है. यह गाना गाने वाला कोई पॉपुलर सिंगर नहीं है बल्कि एक मूंगफली बेचने वाला आम आदमी है, यह गण सोशल मीडिया पर ३ महीने से ज़्यादा से ट्रेंड कर रहा है. लोग गाने को काफी पसंद कर रहे है. न सिर्फ आम लोग बल्कि इस गाने पर बड़े बड़े सेलिब्रिटी भी झूमते नज़र आ रहे है. ऐसे में एक छोटी सी बच्ची ने इस गाने पर क्यूट सा डांस कर सभी का ध्यान अपनी ओर केंद्रित किया है. आइये देखते है वीडियो.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/लॉकअप में कुबूला अली मर्चेंट ने गुनाह, बोले- “Ex वाइफ सारा को दिया…

वायरल वीडियो में आप देख सकते है की एक 5-6 साल की नन्ही बच्ची स्कूल ड्रेस में कच्चा बादाम गाने पर डांस करती नज़र आ रही है. कच्चा बादाम गाने पर अब तक आपने कई लोगो को डांस करते देखा होगा. बड़े सितारों से लेकर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तक इस गाने पर वीडियो बनाकर वायरल कर रहे है. पर क्या आपने इस छोटी सी बच्ची का क्यूट डांस देखा? नहीं देखा तो अभी देखिये, यकीनन यह वीडियो देख कर कुछ पलों के लिए ही सही आपके चेहरे पर एक मीठी मुस्कान आ जाएगी.

विडिओ देख कई लोगो ने प्रतिक्रिया देना शुरू किया है. लोगो को इस बच्ची का वीडियो बेहद्द पसंद आ रहा है. IAS अवनीश शरण ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में “Cutest कच्चा बादाम” भी लिखा है. इस नन्ही बच्ची के क्यूट डांस को अब तक 96 हज़ार व्यूज के साथ ढेरों कमैंट्स भी मिल चुके है.

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here