मुंबई : फ़िल्मी गलियारों से एक बेहद दुखी कर देने वाली खबर सामने आरही है. मशहूर एक्टर-डायरेक्टर प्रताप पोथेन अब नहीं रहे. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उनकी फोटो शेयर कर शोक मना रहे हैं. बता दें कि उनका शव उनके चेन्नई के अपार्टमेंट में पाया गया है. मृत्यु के समय उनकी उम्र 69 थी. प्रताप पोथेन की मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है.
सूत्रों के मुताबिक़ मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई, शुक्रवार को उनका शव उनके घर में पाया गया. जानकारी के मुताबिक़ वे पिछले कुछ समय से काफी बीमार चल रहे थे. फिलहाल उनकी मौत का कारण नहीं पता चल पाया है. फिलहाल उनकी मौत का कारण उनकी मौत बताई जा रही है.
बता दें कि प्रताप पोथेन ने जिन फिल्मों का निर्देशन किया है उनमे ‘मार्थंडन’ और ‘शिवलापेरी पांडी’ शामिल हैं. उन्होनें करीब 100 फिल्मों जो तमिल, तेलगु, और हिंदी भाषा में हैं, में एक्टिंग की है. प्रताप पोथेन की कुछ फेमस तमिल फिल्में जिनका उन्हनें निर्देशन किया है वे ये हैं –
- पन्नीर पुष्पमंगल
- आलियाथा गोलामंगल
- मुदु बानी
सेलिब्रिटीज़ सोशल मीडिया पर हुए भावुक
बता दें कि प्रताप पोथेन की एक बेटी भी है जिसको वो छोड़कर चले गए हैं. प्रताप की मृत्यु के बाद कई फेमस सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी है. पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, “रेस्ट इन पीस अंकल. मैं आपको मिस करूंगा.’ पार्वती नायर ने लिखा, “आखिर क्यों…प्रताप पोथेन सर? मेरे दोस्त होने के लिए शुक्रिया, एक शुभचिंतक जो मुझे सफल होते हुए देखना चाहते थे. हम आपको हमेशा याद करेंगे. रेस्ट इन पीस.”
शानदार रहा प्रताप का फ़िल्मी करियर
प्रताप पोथेन ने अपना एक्टिंग डेब्यू मलयालम फिल्म ‘आरवम’ से वर्ष 1978 में किया. इसके बाद उन्होनें कई मलयालम फिल्मों में काम किया जिनमे, ‘चामरम’, ‘ठाकरा’ और ‘लॉरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके साथ ही प्रताप ने 1980 के दशक में तमिल सिनेमा का रुख करते हुए ‘पन्नर पुष्पंगल’, ‘वारुमायिन नीरम सिगप्पु’ और ‘मूडुपानी’ जैसी फिल्मों में काम करके खूब नाम कमाया.
ये भी पढ़ें : नुपुर शर्मा को ‘सर तन से जुदा’ बयान देने वाले गौहर चिश्ती को आज कोर्ट में किया जायेगा पेश