Friday, March 29, 2024

विवादों के बादलों से घिरा लखनऊ का लूलू मॉल, नमाज़ के बाद पढ़ी गई हनुमान चालीसा

- Advertisement -
- Advertisement -

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लूलू मॉल चर्चाओं का विषय बना हुआ है. पिछले दिनों यहाँ पर कुछ अनजान व्यक्तियों द्वारा नमाज़ पढ़ने का विडियो वायरल हुआ था जिसके बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सरकार से शिकायत करते हुए नमाज़ के बदले सुन्दरकाण्ड पाठ करने की बात कही थी. इसी के चलते अब नया विडियो वायरल हुआ है, जिसमे दो व्यक्ति मॉल परिसर के अन्दर हनुमान चालीसा का पाठ करते नज़र आरहे हैं. यह विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

इस विडियो में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले दो व्यक्ति मॉल परिसर के अन्दर मॉल के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते नजर आरहे हैं. दरअसल इस विडियो के मुताबिक़ ये दो व्यक्ति उसी जगह पर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं जहां मॉल ने पोस्टर लगा रखा है. इस पोस्टर में साफ़ लिखा है, ‘मॉल में किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं है’, बावजूद इसके ये दो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करते पकड़े गए. दोनों व्यक्तियों को मॉल के परिसर में तैनात सिक्यूरिटी ने पुलिस के हवाले कर दिया है.

हिंदू महासभा ने की थी लूलू मॉल में सुन्दरकांड का पाठ करने की घोषणा

बीती शुक्रवार देर रात यूपी पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है. बता दें कि यूपी में धारा144 लगी हुई है. इसका उल्लंघन करने के जुर्म में पुलिस ने इन 4 लोगों को गिरफतार किया. वहीँ शुक्रवार की शाम को अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मॉल में नमाज़ के बदले सुन्दरकाण्ड का पाठ करने की बात कही थी. जिसको पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया था. पुलिस का कहना है यूपी में धारा 144 लागू है इसके बावजूद कुछ लोग बिना इजाज़त लिए मॉल परिसर में धार्मिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करी. जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है.

नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज

मॉल प्रबंधन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए कुछ लोगों ने माल में धार्मिक गतिविधियों को अंजाम दिया. जिसके चलते लोगो की गिरफ्तारी हुई. बता दें मॉल प्रबंधन की तहरीर पर सुशांत गोल्फसिटी में लूलू मॉल ने नमाज़ पढने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई है.

बताते चलें कि लखनऊ में धारा 144 लगी हुई है जिसके चलते सार्वजनिक स्थानों पर पूजा-पाठ या नमाज़ पढ़ने पर पाबंदी है. पुलिस ने 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.

यहाँ देखें विडियो :

ये भी पढ़ें : लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज़ का विडियो वायरल, अब हिन्दू संगठन करेंगे सुन्दरकाण्ड पाठ

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here