बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अरबाज़ खान और उनकी पत्नी मलाइका अरोड़ा का तलाक 2017 में हुआ था, तलाक की वजह स्पष्ट बताई नहीं गयी थी न ही कुछ स्पष्ट कारण सामने आया था. लेकिन उसके दो साल बाद ही वे अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में आ गयीं थी उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा थी.
तलाक के वक़्त कमज़ोर पड़ गयीं थीं मलाइका
पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू दौरान मलाइका ने अपने और अरबाज़ के तलाक से जुडी कुछ शेयर की थी. मलाइका ने कहा “उस वक्त ऐसा लग रहा था जैसे मेरी पूरी दुनिया खत्म हो रही है, लेकिन इस बात का एहसास भी था कि मुझे जिम्मेदारी रहना पड़ेगा.” इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा की उस वक्त मेरे बेटे अरहान को मेरी ‘पहले से कहीं ज्यादा’ जरूरत थी. मैं बहुत डरी रहती थी, खुदको बहुत कमजोर महसूस करती थी.
यह भी पढें-https://www.story24.in/ट्रोलर्स पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- ‘ये कचरा…पाखंडी’
मलाइका और अरबाज़ एक बंधन में 1998 में जुड़े थे, उनका एक बेटा भी है. हालाँकि 19 साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया और दोनों अलग अलग लगे. अब मलाइका एक सिंगल मदर के तरह अपनी ज़िन्दगी में खुश है. इसके अलावा तलाक के 2 साल बाद यानि 2019 में मलाइका और अर्जुन कपूर रिलेशनशिप आए.
इंटरव्यू के दौरान खुल कर बोलीं मलाइका
पिंकविला के साथ इंटरव्यू इ दौरान मलाइका ने यह बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा ‘जब मैंने सिंगल मदर बनने का फैसला किया था, तब….उस समय ऐसा महसूस हो रहा था जैसे पूरी दुनिया तबाह हो रही है. यह सोच-सोचकर डर लग रहा था कि अब मैं सबकुछ अकेले कैसे मैनेज करुँगी. लेकिन जैसा मैंने कहा मुझे यह भी पता था कि मुझे जिम्मेदार होना पड़ेगा. मेरा एक बेटा है, वह बड़ा हो रहा है, उसे मेरी जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है. मुझे उसके सामने सही उदाहरण पेश करना है. मुझे उसे सही दिशा दिखाने के लिए सक्षम बनना है.”
इसके आगे मलाइका कहतीं है की “हां, मुझे उस वक्त डर लग रहा था, कमजोर महसूस कर रही थी. लेकिन उस समय, मेरे दिमाग में केवल एक ही चीज चल रही थी, मुझे सिर्फ सिंगल मदर नहीं बनना है, बल्कि मुझे एक वर्किंग सिंगल मदर बनना है. मेरे लिए, यह अधिक महत्वपूर्ण था.”
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/पलक तिवारी को किया ट्रोल तो भड़कीं श्वेता तिवारी, कहा- “मुझे फर्क…