बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन श्वेता बच्चन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वे भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर रहती हों लेकिन स्टारकिड्स की लिस्ट में उनका नाम फैंस के बीच काफी पॉपुलर रहता है। यही कारण है कि नव्या अक्सर सुर्खियों में बनीं रहती हैं।
ये भी पढ़ें-इन जिद्दी व्हाइट पिंपल्स से चाहते हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय – Story24
सोशल मीडिया पर ज्यादातर एक्टिव रहने वाली नव्या अपनी लेटेस्ट वीडियो को लेकर चर्चाओं में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि कैसे टीनेज में उन्हें क्यूरोसिटी होती थी
View this post on Instagram
नव्या ने साझा किया वीडियो
बता दें, बिग बी की नातिन नव्या नवेली नंदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में वे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात करती नज़र आ रही हैं। इस वीडियो के जरिये नव्या ने बताया है कि टीनेज के दौरान बॉडी में होने वाले बदलाव और गतिविधियों को लेकर काफी सारे सवाल उनके मन में उत्पन्न होते थे। इन सभी सवालों के जवाब खोजने के लिए वे अपनी मां श्वेता के साथ एक बार गायनेकॉल्जिस्ट के पास भी गईं थीं। हालांकि, यह उन्हें काफी असहज महसूस हुआ था। इसके बाद वे घर आ गईं।
मां ने दिए सभी जवाब
नव्या ने आगे बताया कि घर आकर उनकी मां ने उन्हें सभी सवालों के जवाब खुलकर दिए थे। उनकी मन में उठ रही जिज्ञासाओं की लहरों को उनकी मां श्वेता बच्चन ने शांत किया था।
बेटी के इस वीडियो पर श्वेता ने भी कमेंट किया है। उन्होंने लिखा कि, “नव्या, यह मुझे बहुत पसंद आया है।”
सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं नव्या
मालूम हो, बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा जानी-मानी एंट्रीप्रिन्योर है। उन्हें फिल्मों में ज़रा भी दिलचस्पी नहीं है इसलिए वे बिजनेस वर्ल्ड में अपना करियर सेट करने की कोशिश कर रही हैं। बात करें, नव्या की निजी जिंदगी को तो खबर है कि बिग बी की नातिन इन दिनों गली बॉय फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं। दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें काफी तेज़ी से सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों स्टार्स की तरफ से इस बात को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।