बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने अब ‘केजीएफ – 2’ को मात देकर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है वहीँ फिल्म क्रिटिक और दर्शकों का भी दिल जीता है. बता दें कि ‘पुष्पा: द राइज’ ने 5 बिलियन व्यूज पूरे कर रिकॉर्ड बनाया है.
अब भी फिल्म के गानों पर थिरकते हैं लोग
किसी भी फिल्म के पोस्टर, गाने और ट्रेलर के सामने आने से पहले उसके सामने एक बड़ा सवाल खड़ा होता है. वह सवाल ये है कि क्या फिल्म डूबेगी या कमाल दिखाएगी ? मगर अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ लोगों के दिलों पर राज करना शुरू कर दिया. यहाँ तक की ‘केजीएफ 2’ की इतनी सराहना नहीं हुई जितनी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ की हुई. फिल्म रिलीज़ के इतने टाइम बाद भी लोग इसके ट्रेलर, पोस्टर और फिल्म को सराहते हैं. इसके गानों का जवाब ही नहीं. लोग आज भी इन गानों पर थिरकते नजर आते हैं. अब जब ‘पुष्पा: द राइज’ ने नया रिकॉर्ड बना लिया है तो यह पहले से भी ज्यादा बड़ी बन गई है. आज भी लोग ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस करते हैं. इसके साथ ही ‘ऊ अंतावा ऊ अंतवा’ गाना कई पार्टियों की शान माना जाता है.
‘पुष्पा: द राइज’ को मिले 5 बिलियन व्यूज
बता दें ‘पुष्पा: द राइज’ ने ‘केजीएफ 2’ को मात देकर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है. यह फिल्म 5 बिलियन व्यूज पाने वाली भारत की सबसे पहली एल्बम बनकर सामने आई है. एंटरटेनिंग कंटेंट और मजेदार गानों के साथ यह अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्प के लिए एक बड़ी जीत है. ऐसे में ‘पुष्पा: द राइज’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “भारतीय सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा कारनामा… आइकन स्टार अल्लू अर्जुन की #PushpaTheRise 5 बिलियन व्यू तक पहुंचने वाली पहली एल्बम है.”
गानों ने जीता दर्शकों का दिल
कई बार ऐसा देखा जाता है कि फिल्म के थिएटर में रहने तक ही फिल्म की चर्चा और गाने मशहूर रहते हैं. मगर ‘पुष्पा: द राइज’ के साथ ऐसा नहीं है. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों के दिलों को भाते हैं. अल्लु अर्जुन की इस फिल्म को लोगों का प्यार और काफी सराहना मिली. ‘पुष्पा: द राइज’ का पोस्टर रिलीज़ होने से, फिल्म के थिएटर में लगे रहने के बाद तक भी फिल्म को एक त्यौहार कि तरह सेलिब्रेट किया गया. फिल्म के गाने और उसमे किए गए हुक स्टेप्स ने आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रखा है. ‘सामी सामी’ से लेकर ‘आई बिड्डा इधि ना अड्डा’ तक लोगों की जुबां पर है.
धमाकेदार रहा फिल्म का कलेक्शन
बता दें कि सुकुमार द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म पुष्पा ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़े. इसके साथ ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट में तकरीबन 100 करोड़ का आंकड़ा और दुनिया भर में 300 करोड़ का कारोबार किया. जहां एक तरह फिल्म के गानों ने लोगो के दिलों पर खासी छाप छोड़ी वहीँ दूसरी ओर अल्लू अर्जुन द्वारा किया गया डांस, हुक स्टेप्स और डायलॉग्स काफी वायरल हुए थे. जहां एक तरफ पुष्पा के म्यूजिक एल्बम ने ‘केजीएफ 2’ को मात दी वहीँ दूसरी ओर ‘केजीएफ 2’ का कलेक्शन पुष्पा से काफी ज्यादा आगे है.
ये भी पढ़ें : Hrithik & Saba: लंदन में हॉलीडे एन्जॉय करते दिखे ऋतिक रोशन और सबा आजाद, 12 साल छोटी सबा संग रिलेशन में है ऋतिक ?