टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के होस्ट कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी जबरदस्त कॉमेडी और शानदार कॉमिक टाइमिंग से देश-दुनिया में पहचान बनाई है। कपिल के फैंस उनके जोक्स पर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। यही कारण है कि कपिल देश के सबसे चहीते स्टार्स की सूची में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- जब पैसों के लिए श्रद्धा कपूर को करना पड़ा था कॉफी शॉप में काम – Story24
कपिल और फराह ने किया जमकर डांस
हालांकि, कपिल का नाम कई बार कॉन्ट्रोवर्सीज़ से भी जुड़ चुका है। यही कारण है कि वे अक्सर चर्चाओं में बने रहते हैं। हालांकि, इस बार उनके सुर्खियों में आने का कारण फिल्म एक्ट्रेस रवीना टंडन हैं। दरअसल, बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रवीना टंडन ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस वीडियो में कपिल एक्ट्रेस के सुपरहिट सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री की नामचीन कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता फराह खान भी नज़र आ रही हैं। उन्हें भी कपिल के साथ डांस करते हुए देखा जा रहा है।
रवीना ने साझा किया वीडियो
बता दें, इस वीडियो को रवीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘जब फराह और कपिल ने पानी में आग लगा दी, आग लगा दी, आग लगा दी।’ कलाकारों के फैंस उनकी इस वीडियो पर भर-भरके प्यार बरसा रहे हैं। इस वीडियो के अंत में रवीना को भी डांस करते हुए देखा जा सकता है, वे कपिल और फराह के साथ जमकर मस्ती करती दिख रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड का है। बताया जा रहा है कि कपिल के शो पर इस हफ्ते रवीना और फराह पहुंचे थे। इस दौरान तीनों जमकर मस्ती की।
एक्ट्रेस को मिला ‘बेस्ट एक्ट्रेस’ का अवॉर्ड
वहीं, एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में रवीना को ओटीटी पर रिलीज़ हुई फिल्म अरण्यक में देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहते हुए उन्हें दादा साहेब फॉल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022′ में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द रवीना को उनके फैंस केजीएफ 2 में भी देखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के बाबा यानी कि संजय दत्त भी नज़र आएंगे।
ये भी पढ़ें- शादी की फोटो को शेयर कर रहे यूजर्स पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा, बोलीं- ‘आप बेवकूफ….’ – Story24