Monday, March 10, 2025

विदाई से पहले एग्जाम देने कॉलेज पहुंची दुल्हन, दुल्हे ने किया दुल्हन का इंतजार, हर जगह हो रही चर्चाएँ

आज कल यूथ सोशल मिडिया पर एक्टिव रहकर खुद को कितना भी समझदार समझता हो. लेकिन जो महत्व् मेहनत से पढाई करके कुछ बनने में है उसका अलग मजा है. वाही सरकारें खास तौर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा देती आ रही है. क्योंकि एक पढ़ी लिखी बेटी अपने आने वाली कई पीढ़ियों को शिक्षित करने की काबिलियत रखती है. हालाँकि भारतीय परिवार बेटियों की पढाई से ज्यादा उनकी शादी करने में ज्यादा रूचि रखते है. लेकिन हाल में एक ऐसी बेटी की खबर सामने आई है. जिसने दुल्हे को बरात समेत रुकवाकर पहले परीक्षा दी और बाद में ससुराल में कदम रखा. आइये जानते है इस बहादुर बिटिया की कहानी..

शादी में दुल्हन और सुबह छात्रा बन पहुंची परीक्षा देने 

दरअसल मामला थाना खन्ना के तिंदुही गांव के रहने वाली बेटी रंजना का है. जो वीरभूमि कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. जिसके एक्जाम के एक दिन पहले ही उसकी शादी होनी थी और उसकी बारात मध्य प्रदेश के कस्बे नौगाँव से आई थी. ऐसे में रात में रंजना की शादी की रस्में धूमधाम से हुई. लेकिन जैसे ही सुबह के वक्त उसकी विदाई का समय आया तब रंजना ने एग्जाम के बाद विदाई करने की बात अपने पिता के सामने रखी तो ऐसे में अपनी बिटियाँ की पढाई के प्रति रूचि को देखते हुई उसके माता पिता ने उसके ससुरालीजनों से बातकर रंजना को विदाई से पहले एक्साम सेंटर भेजा.

दुल्हन

जहाँ रंजना पूरी लगन के साथ परीक्षा दी. वही दूसरी तरफ दुल्हन का पति बारात के साथ अपनी दुल्हनियां का इन्तजार करता रहा. दुल्हन रंजना का एग्जाम 11 बजे से 2 बजे तक चलता रहा और उधर उसके आने तक पूरी बरात ने उसके आने का इंतजार किया. उसके आने के बाद सब लोग उसकी तारीफ़ करने लगे और भीगी पलकों के साथ रंजना के घरवालों ने उसे विदा कर दिया.

कॉलेज प्राचार्य ने की  जमकर तारीफ 

बता दें जिस कॉलेज में रंजना एग्जाम देने पहुंची थी. वहां के प्राचार्य सुशील बाबू ने रंजना के इस फैसले पर प्रशंसा की और उसकी आगामी जिंदगी के बेहतर होने की कामना की. उन्होंने मिडिया से बातचीत कर बताया की रंजना के शादी के तुरन्त बाद एग्जाम देने के फैसले ने समाज में जागरूकता फैलाई है. प्राचार्य से पता चला की रंजना कॉलेज की गतिवधियों के साथ एनएसएस में भी बराबर भूमिका निभाती रही है.

दुल्हन

विदाई से पहले लिए गये इस फैसले के बारे में जानकार हर जगह रंजना की जमकर तारीफ हो रही है. जहाँ एक तरफ शादी के नाम से लड़कियों के पढाई तक छुट जाती है वही रंजना जैसी लड़कियां ऐसा कम करके देश का गौरव बढ़ा रही है.

यह भी पढ़े : द्रौपदी का चीर हरण करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी इस एक्टर को, जारी हुआ था गैर जमानती वारंट

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here