Tuesday, October 15, 2024

#HappyBirthdayKatrina : देखें कटरीना कैफ की तसवीरें, जितनी आज उतनी ही पहले थीं क्यूट

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. आज 16 जुलाई को उनका बर्थडे होता है. शादी के बाद कटरीना का यह पहला बर्थडे है.

आज हम आपको कटरीना के बारे में कुछ ऐसी बातों से रूबरू करवाएंगे जिनसे आप पहले अनजान थे. कटरीना की पुरानी फोटोज के जरिये हम उनके जीवन के बारे में आपको बताने की कोशिश करेंगे. तो आइये जानते हैं कटरीना का बचपन कैसा रहा.

हुस्न की मल्लिका हैं कटरीना कैफ

कटरीना कैफ हुस्न की मल्लिका हैं. वे जितनी खूबसूरत आज हैं उतनी ही खूबसूरत वे बचपन में थीं.

माँ के काफी क्लोज हैं कटरीना

कटरीना कैफ अपनी माँ के काफी क्लोज हैं और इस बात को वो सोशल मीडिया पर अक्सर ज़ाहिर करती रहती हैं.

कटरीना कैफ कभी स्कूल नहीं जा पाईं

बॉलीवुड में ठीक-ठाक ओहदा रखने वाली एक्ट्रेस कटरीना ने जीवन से स्कूल नदारद रहा. मगर इसन उनको पढ़ने से रोका नहीं. उनकी माँ ने उनके पढ़ने के लिए होम ट्यूटर लगा रखा था.

पिता ब्रिटिश बिज़नसमैन तो माँ चैरिटी वर्कर

कटरीना कैफ के पिता का नाम मोहम्मद कैफ हैं वे कश्मीरी मूल के हैं और ब्रिटिश बिज़नसमैन हैं. कटरीना की माँ पेशे से एक लॉयर हैं और चैरिटी का काम भी करती रहती हैं.

कटरीना कैफ

7 बहनों के अलावा 1 भाई भी

कटरीना कैफ की कुल 7 बहने हैं 7 में से कटरीना चौथे नंबर पर आती हैं. 3 उनसे बड़ी हैं और 3 उनसे छोटी. इसके अलावा उनका एक सबसे छोटा भाई सेबेस्टिन भी है.

कटरीना कैफ

माता-पिता का तलाक

जब कटरीना की बहनें और भी छोटा था तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था.

कटरीना कैफ

पापा के टच में नहीं थीं कटरीना

कटरीना ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपने पिता के टच में नहीं थीं.

कटरीना कैफ

अलग-अलग देशों में घूमना पड़ता था

माँ लॉयर थीं और चैरिटी के काम के साथ सोशल एक्टिविज्म भी किया करती थीं. जिसके कारण कटरीना को अपने भाई-बहनों के साथ अलग-अलग देश घूमना पड़ता था.

होम ट्यूटर पढ़ाया करते थे

स्कूल से नदारद कटरीना को घर पर ही होम ट्यूटर पढ़ाया करते थे.

कटरीना कैफ

14 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग

कटरीना ने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू करी. उन्होनें हवाई में हुए ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लिया. बाकी सब हिस्ट्री है.

ये भी पढ़ें : बढ़ती उम्र को चैलेंज देकर ये 7 एक्टर्स आज भी कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री पर राज

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here