Friday, May 26, 2023

इस नाचते मोर का विडियो देख मंत्रमुग्ध हो जायेंगे आप, यहाँ देखें

- Advertisement -

राष्ट्रीय पक्षी मोर के आपने कई वीडियोज़ देखे होंगे. मगर इन दिनों माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर मोर का एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है जिसको लोग एक बार नहीं बल्कि बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. हमारा राष्ट्रीय पक्षी सबको प्यारा है. बरसात के दिनों में जब वह पंखों को खोल कर नाचता है तो सबका मन मंत्रमुग्ध हो जाता है. ऐसी ही एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे इन्टरनेट यूज़र्स धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.

- Advertisement -

 

शानदार, रंगीन राष्ट्रीय पक्षी मोर

इस शानदार मोरे के विडियो को @buitengebieden ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मोर…’ यह खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को तकरीबन 14 मिलियन लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही सैकड़ों यूज़र्स ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन भी दर्ज किया है. इस वीडियो पर लगभग 5 लाख से ज्यादा लाइक्स और 64.8 हज़ार से ज्यादा रीट्वीट किए जा चुके हैं. लाखों यूज़र्स में से एक यूज़र ने लिखा, ‘ये कमाल का पक्षी है.’ कुछ यूज़र्स ने इस पक्षी को कमाल का बताया वहीँ कुछ ने कुदरत कि रचना की तारीफ की.

- Advertisement -

 

बता दें कि यह विडियो क्लिप तकरीबन 7 सेकंड का है. इस वीडियो में मोर एक पार्क में खड़ा है और अपने पंखों को खोलकर हवा में हिलाता है. मोर अपने पंखों को इतने शानदार तरीके से फैलाता है कि देखने वाले मंद्त्रमुग्ध हो जाते हैं. इस अद्भुत नज़ारे को देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स कुदरत की कायनात की तारीफ कर रहे हैं. मोर दुनिया भर में अपनी खूबसूरती और नृत्य को लेकर मशहूर है.

आप भी देखें ये खूबसूरत विडियो :

https://twitter.com/buitengebieden/status/1547073922629353472

ये भी पढ़ें : होमवर्क पूरा न करने पर शिक्षा मित्र ने दी छात्रा को ऐसी सज़ा, विडियो देख खून खौल उठेगा

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular