उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इनमें भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। अब एक बार फिर योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब 37 साल बाद किसी पार्टी ने सत्ता में पुनः वापसी की है।
ये भी पढें-सारा से तलाक पर अली मर्चेंट ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘मैंने पब्लिसिटी के लिए..’ – Story24
अखिलेश के सामने एसपी सिंह बघेल का किला ध्वस्त
वहीं, समाजवादी पार्टी को 125 सीटों से संतुष्टि करनी पड़ी है। हालांकि, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मैनपुरी की करहल सीट से भारी बहुमत से जीत हांसिल की है। उन्होंने प्रदेश की इस हॉट सीट पर केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67,441 वोटों से करारी शिकस्त दी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक डाटा के मुताबिक, सपा सुप्रीमो को करहल की जनता ने कुल 1,48,196 वोट दिए हैं जबकि भाजपा की तरफ से खड़े किए गए उम्मीदवार एसपी सिंह बघेल को 80,455 वोट ही मिल सके।
गोरखपुर में जीते योगी
अब बात करें सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर की तो इस बार उन्होंने यहां से विधानसभा का चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हांसिल की है। आधिकारिका डाटा के मुताबिक, सीएम योगी को गोरखपुर की जनता ने 1,26,361 वोट देकर विजयी बनाया है जबकि सपा उम्मीदवार शुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 48,758 वोटों से ही सुतंष्टि करनी पड़ी।
ये भी पढें-भाजपा की जीत पर केआरके की भविष्यवाणी, बोले- ‘मुस्लिम सुपरस्टार्स को..’ – Story24