Monday, October 14, 2024

भाजपा की जीत पर केआरके की भविष्यवाणी, बोले- ‘मुस्लिम सुपरस्टार्स को..’

मशहूर फिल्म आलोचक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने पांच राज्यों में हो रही मतगणना को लेकर बॉलीवुड स्टार्स पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा के पक्ष में आ रहे शुरुआती नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है। केआरके ने इन नतीजों पर देश में हिंदुत्व का राज घोषित कर दिया है।

ये भी पढ़ें-‘गॉडफादर’ पर बात करते हुए बिग बी पर भड़के अरशद वारसी, बोले- ‘नहीं किया सपोर्ट..’ – Story24

‘देश में हिंदुत्व..’

बता दें, फिल्म क्रिटिक केआरके ने गुरुवार को पांच राज्यों में आए चुनावों नतीजों का जिक्र करते हुए बॉलीवुड के सभी खान सुपरस्टार्स पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, आज के चुनाव के परिणाम इस बात का सबूत हैं कि देश में हिंदुत्व अभी भी रॉक कर रहा है। तो सभी खान एक्टर्स की फिल्में जैसे पठान, लाल सिंह चड्ढा, टाइगर आदि सुपर फ्लॉप होने वाली हैं।

केआरके ने भाजपा के पक्ष में आ रहे चुनाव नतीजों को हिंदुत्व से जोड़ते हुए अलाप लगाना शुरु कर दिया है। इसी को लेकर क्रिटिक ने फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने इन सुपरस्टार्स के भविष्य की चिंता करते हुए दावा किया है कि बीजेपी की जीत के बाद हिंदुस्तान में इन एक्टर्स की फिल्में चलना मुश्किल हैं।

‘नहीं लौटूंगा वापिस..’

मालूम हो, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब केआरके ने चुनावों को लेकर बयान दिया है। इसके पहले भी क्रिटिक ने अपने इस तरह के बयानों से सुर्खियां बटोरीं हैं। हाल ही में फिल्म आलोचक ने यूपी विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान जारी किया था। उन्होंने दावा किया था कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में वापसी करती है तो वे इंडिया कभी नहीं लौटेंगे।

सीएम योगी पर साधा निशाना

गौरतलब है, आलोचक ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए दावा किया कि अगर यूपी में बीजेपी की सत्ता में वापसी होती है तो वे कभी-भी भारत वापिस नहीं लौटेंगे। केआरके ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘आज मैं वचन लेता हूं कि अगर 10 मार्च 2022 को योगी जी की हार नहीं हुई, तो फिर मैं भारत कभी वापस नहीं आऊंगा! जय बजरंग बली’।

ये भी पढ़ें-खत्म हुआ शमिता शेट्टी और राकेश बापट का रिलेशनशिप? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here