Sunday, January 12, 2025

बॉलीवुड की ‘गंगू’ तय करेगी हॉलीवुड का सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को आज किसी तारुफ्फ की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। युवाओं के बीच एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें ट्रेंड सैटर के रुप में देखते हैं। यही कारण है कि आलिया जो भी पहनती हैं वह ट्रैंड बन जाता है। अभिनेत्री अक्सर अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा बढ़ाती रहती हैं जिसकी वजह से वे चर्चाओं में बनी रहती हैं।

ये भी पढ़ें-लोग कर रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ का बहिष्कार जानिए क्यों – Story24

गंगूबाई में नज़र आईं आलिया

फिलहाल आलिया अपनी हालिया रिलीज़ हुई फिल्म ‘गंगूबाई’ को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस फिल्म में आलिया ने लेडी डॉन गंगूबाई का किरदार निभाया है। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली है। यही कारण है कि फिल्म ने बहुत जल्द 100 करोंड़ के कलेक्शन में शामिल होने जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इस फिल्म ने 92.22 करोंड़ रुपये का कलेक्शन किया है।

वहीं, एक्ट्रेस को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आलिया अब देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी नाम कमाने की तैयारी में हैं। बहुत जल्द एक्ट्रेस के फैंस उन्हें हॉलीवुड की फिल्मों में देख पाएंगे।

हॉलीवुड में करने जा रहीं डेब्यू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया जल्द ही हॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात का खुलासा ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट के जरिये किया है। उन्होंने एक्ट्रेस की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘आलिया भट्ट हॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वह गल गैडोट के साथ फिल्म ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आएंगी जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये एक इंटरनेशनल स्पाय थ्रिलर फिल्म होगी। ‘हर्ट ऑफ स्टोन’ को टॉम हार्पर डायरेक्ट कर रहे हैं।’

गौरतलब है, आलिया इस फिल्म में किस किरदार में नज़र आएंगी इसको लेकर तस्वीर अभी साफ नहीं हुई है। हालांकि, एक्ट्रेस के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब आलिया देश-दुनिया में अपनी एक्टिंग से धाक जमाती नज़र आएंगी।

साउथ सुपरस्टार्स के साथ आएंथी नज़र

वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों में आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर नज़र आएंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस को ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘जी ले जरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी तमाम फिल्मों में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें- पति को लेकर पूनम पांडे का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘वो मुझे कुत्ते की तरह…’ – Story24

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here