बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे अपनी बोल्डनेस की वजह से अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वे अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये अपनी तस्वीरों से सनसनी फैलाती रहती हैं जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। इस समय एक्ट्रेस फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के शो लॉकअप में पहुंची हुई हैं। इस शो में वे काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में पूनम ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे के साथ रिश्ते को लेकर बताया कि उनके पति उन्हें बुरी तरह मारते-पीटते थे। उन्हें कई दिनों तक खाना नहीं देते थे।
ये भी पढ़ें-चुनाव के नतीजों से पहले राकेश टिकैत बोले – ‘देश को बचाने के लिए… – Story24
‘मुझे कुत्ते की तरह..’
पूनम ने कहा कि, ये जेल, ये खाना और मेरी नींद मेरे लिए किसी लग्जरी से कम नहीं है। मैं चार सालों तक रिलेशनशिप में रही थी। मगर उन चार सालों में मैं कभी सो नहीं पाई। कभी खा नहीं पाई। कई-कई दिनों तक मैं नहीं खाती थी। मैं मार खाती थी। मुझे मेरे बेडरूम में बंद कर दिया जाता था। मेरा फोन तोड़ दिया जाता था ताकि मैं कोई कॉल किसी को ना कर सकूं। मुझे ऐसा लगता था कि मुझे खुद को मार डालना चाहिए। मैंने पहले भी कई दफा खुद को मारने की कोशिश की है। कुत्ते की तरह मारता है ना, कुत्ते की तरह।
‘छोड़ दीजिये..’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, मैं जिंदा हूं ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। मैं आपलोगों के साथ बैठी हूं, ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए। मगर मुझे इस बात की खुशी है कि मैं अब इनसब चीजों से बाहर निकल चुकी हूं। बहुत सारे लोग इस दुनिया में ऐसे हैं जो इस चीज से होकर गुजरते हैं। मैं उन लोगों को कहना चाहूंगी कि छोड़ दीजिए। ऐसे रिश्तों को मत घसीटिए। जीवन बहुत कीमती है। कृपया इसका सम्मान करें।
पति पर लगाया मारपीट का आरोप
गौरतलब है, पूनम ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड सैम बॉम्बे संग सितंबर 2020 में शादी की थी। इसके एक हफ्ते बाद ही उन्होंने उनपर घरेलू उत्पीड़न और मारपीट जैसे आरोप लगाए थे जिसके बाद सैम बॉम्बे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब एक्ट्रेस का तलाक हो चुका है और वे अपने एक्टिंग करियर की ओर ध्यान दे रही हैं।
ये भी पढ़ें-मतदान को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं मुसलमानों को..’ – Story24