Friday, February 7, 2025

मतदान को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- ‘मैं मुसलमानों को..’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों में अब मात्र 2 दिन शेष हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस बार किस पार्टी की होली यादगार होगी।

बीते दिन सातवें चरण के मतदान को लेकर सभी पार्टियों ने तालें ठोकना शुरु कर दिया है। सब अपनी जीत की आस लगाए बैठे हुए हैं। ऐसे में राजनेता भी प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा जता रहे हैं। इस बीच सीएम योगी का एक बयान काफी चर्चा में है जिसमें उन्होंने मुसलमानों के साथ अपने रिश्ते को लेकर टिप्पणी की है।

ये भी पढ़ें-ब्रेकअप के बाद ट्रोल होने पर दिव्या अग्रवाल का करारा जवाब बोलीं – ‘खबरदार… – Story24

’80 बनाम 20′

यूपी विधानसभा चुनाव की शुरुआत में सीएम योगी ने एक धर्म विशेष को टार्गेट करते हुए ’80 बनाम 20′ की लड़ाई का दावा किया था। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था यह लड़ाई 80 बनाम 20 की है। उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने उनपर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

‘मुझे मुसलमानों से प्यार है’

हालांकि, अब जैसे-जैसे चुनाव अपने चरम पर पहुंच रहा है मुख्यमंत्री योगी अपने बयानों से पलटते नज़र आ रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने बताया था कि उनका और मुसलमानों का रिश्ता कैसा है। सीएम योगी ने कहा कि, “मुसलमानों से मेरा रिश्ता वही है जो उनका मुझसे है। मुझसे उनका जैसा व्यवहार है, मेरा उनके साथ वही व्यवहार है। वह मुझसे प्यार करते हैं और मैं उनसे प्यार करता हूं।”

इसके अलावा जब उनसे गजवा ए हिंद वाले बयान पर सवाल किया गया तो सीएम योगी ने कहा कि,“मैं फिर से अपनी बात दोहरा रहा हूं, गजवा-ए-हिंद का सपना कयामत के दिन तक पूरा नहीं होगा।”

80 फीसदी सीटों पर जीतेगी बीजेपी

गौरतलब है, सीएम योगी ने इन चुनावों में जीत का दम भरते हुए दावा किया कि उनकी पार्टी पिछली बार की तरह 80 फीसदी सीटों पर जीत हांसिल करेगी। उन्होंने कहा कि, 2017 में पार्टी ने 80 फीसदी सीटें जीती थीं और 2019 में भी पार्टी ने एक बार फिर 80 फीसदी सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में भी भाजपा 80 फीसदी सीटों पर जीत हासिल करेगी।‘

ये भी पढ़ें-कभी गुब्बारा बेचकर करती थी गुज़ारा, आज बन गई सेलिब्रिटी – Story24

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here