सोशल मीडिया के इस ज़माने में कब कौन सी चीज़ वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इससे कई लोगों को नुकसान होता है तो कुछ को इसका लाभ मिलता है। इसका सबसे प्रबल उदाहरण छत्तीसगढ़ के सहदेव दिरदो, पश्चिम बंगाल के भुवन बादायकर जैसे तमाम स्टार हैं।
ये सभी एक आम नागरिक की तरह पहले जिंदगी जीते थे लेकिन सोशल मीडिया ने इनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। आज ये एक आम इंसान से सेलिब्रिटी बन चुके हैं। इनके लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें-शादी से पहले लड़की को मिली धमकी, मंगेतर ने कहा- ‘वर्जिन नहीं तो..’ – Story24
ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी लड़की के विषय में बताने जा रहे हैं जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है, लोग इनपर भर-भरके प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आइये जानते हैं माजरा क्या है।
फोटोग्राफर अर्जुन ने खींची तस्वीर
दरअसल, यह तस्वीर पय्यान्नूर के सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर अर्जुन कृष्णन द्वारा क्लिक की गई है। इस तस्वीर में एक लड़की गुब्बारे पकड़े हुए लाइटों के बीच में दिख रही है। इस तस्वीर को जब अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपलोड किया उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं किस्बू की तस्वीर
बता दें, इस तस्वीर को अर्जुन ने कन्नूर के अंडाल्लुरकावु महोत्सव के दौरान खींचा था। यहां उन्हें एक लड़की गुब्बारे बेचते हुए दिखी थी जिसका नाम किस्बू था। अर्जुन ने अपने मित्र श्रेयस की मदद से किस्बू की यह तस्वीर खींची जो कि सोशल मीडिया के गलियारों में अब काफी वायरल हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन बाद अर्जुन को किस्बू की कुछ स्टाइलिश तस्वीरों को शूट करने के लिए बुलाया गया था। यहां उन्होंने स्टाइलिस्ट रेम्या की सहायता से किस्बू की खूबसूरत तस्वीरें क्लिक कीं। इन तस्वीरों को जब अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, इन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया।
किस्बू को मिल रहे मॉडलिंग के ऑफर
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद राजस्थान की किस्बू महज़ गुब्बारा विक्रेता नहीं बची हैं, बल्कि अब उन्हें मॉडलिंग के ऑफर आने लगे हैं। बताया जा रहा है कि कई लोकल ब्रांड्स ने उनसे संपर्क किया जिसके बाद आने वाले दिनों में वे मॉडलिंग करती नज़र आएंगी।
ये भी पढ़ें-फ्लॉप अभिनेता फरदीन खान ऐसे मैनेज करते है अपनी लग्जुरियस लाइफ – Story24