Sunday, October 6, 2024

अमिताभ की ‘झुण्ड’ ने भी पकड़ी रफ़्तार, दसवे दिन किया इतना कलेक्शन

अमिताभ बच्चन की झुण्ड की रफ़्तार शुरुआत में काफी धीमी थी, मगर समय के साथ झुण्ड ने रफ़्तार पकड़ ली है लोग फिल्म पर काफी प्यार बरसा रहे है. रिलीज़ 4 मार्च को थी, और तब से लेकर आज तक अगर हर दिन की कमाई की बात की करीब 1 करोड़ रोज़ का कलेक्शन है.

फिल्म की रिलीज़ शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस कमाल नहीं मचाया था जिसकी उम्मीद थी. की बच्चन साहब की झुण्ड की चमक फीकी रह जाएगी. किन्तु रिलीज़ के दसवे दिन फिल्म ने अपना जादू दिखाया और ऑफिस पर अपना रंग शुरू कर दिया.

कितना रहा झुण्ड कलेक्शन

बच्चन साहब की फिल्म शुरुआत में 1 करोड़ करी, दूसरे हफ्ते कमाई जब 85 लाख पहुंची तब लगा की अब इस से ऊपर कमाई नहीं जाएगी, किन्तु रिलीज़ के दसवे ने बॉक्स अपना कमाल दिखाया और छलांग लगाकर सीधा 1.60 करोड़ की कमाई की. और फिल्म का कलेक्शन कुल 12 करोड़ रहा.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/जब दोस्त की 24 साल छोटी बेटी को दिल दे बैठे थे मोहम्मद अली जिन्ना, धर्म परिवर्तन करवाकर किया था निकाह

विजय बरसे की जीवनी पर आधारित

अमिताभ बच्चन झुण्ड एक सामाजिक कार्यकर्त्ता बरसे के जीवन पर आधारित है. फिल्म में बच्चन साहब ने बरसे का किरदार निभाया है. फिल्म को नागराज पोपटराव दवारा निर्देशन दिया गया है. बात यदि बरसे कि की जाए तो तो उन्होंने झुग्गी झोपडी में रहने वाले बच्चो को फुटबॉल टीम बनाने के लिए तैयार किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा, रिंकू राजगुरु, आकाश ठोसर, विक्की कादियान, गणेश देशमुख, किशोर कदम जैसे कलाकरों ने काम किया है.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/कई राज्यों में हुई ‘द कश्मीर फाइल्स टैक्स’ फ्री, IMDb पर भी ताबड़तोड़ रिव्यूज़

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here