बॉलीवुड एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नज़र आ रही हैं। शो के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें नवजोत सिंह सिद्धू से रिप्लेस किया था। हालांकि अर्चना को सिद्धू के नाम पर अब ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि सिद्धू अब जब चुनाव हार गए हैं तो वे कपिल के शो में वापिस लौट सकते हैं।
ये भी पढ़ें-जब एक झटके में आलिया ने मार दी थी करोड़ों में लात, शेरशाह समेत कई बड़ी फिल्में शामिल – Story24
अर्चना ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
सोशल मीडिया पर अर्चना को टार्गेट करते हुए ढेर सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं। इस बीच अर्चना ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ‘लोग ऐसा व्यवहार करते हैं, जैसे मेरे पास कपिल के शो के अलावा और कोई काम ही नहीं है…अगर प्रड्यूसर्स सिद्धू को वापस लाते हैं, तो मैं हट जाऊंगी और अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगी।’
इस बीच अर्चना पूरन सिंह एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। इस बार वे अपनी नौकरानी संग किए व्यवहार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें, सोशल मीडिया के गलियारों में लॉफ्टर क्वीन अर्चना सिंह का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें उनकी नौकरानी भाग्यश्री के साथ देखा जा सकता है।
अर्चना का नौकरानी संग वीडियो वायरल
वायरल वीडियो के मुताबिक, अर्चना की मेड उनसे शिकायत करती है कि एक्ट्रेस के दोनों बेटे उसकी मिमिक्री करके उसे चिढ़ाते हैं। इसपर अर्चना उससे पूंछती हैं कि उसने यह वर्ड कहां से सीखा। भाग्यश्री कहती है कि ‘आप सबका सुन-सुनकर ही थोड़ा-थोड़ा सीख रही हूं।’
मालूम हो, फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह अपनी मेड के साथ काफी अच्छा बर्ताव करती हैं। इस बात की तस्दीक वायरल वीडियो करता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि उनकी मेड भाग्यश्री एक्ट्रेस के परिवार के साथ काफी घुल-मिलकर रह रही है। उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
लोगों को पसंद आया एक्ट्रेस का व्यवहार
गौरतलब है, एक्ट्रेस के इस रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया। यूजर्स को एक्ट्रेस का य़ह व्यवहार काफी पसंद आ रहा है। लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-शो ‘लॉक अप’ में छलका दर्द, क़र्ज़ में डूबे करणवीर बोहरा – Story24