नोएडा स्तिथ बहलोलपुर गांव में कुछ दिन पहले मंदिर में तोड़ फोड़ का मामला सामने आया था. अज्ञात लोगो के समूह ने बहलोलपुर स्थित शिव मंदिर में तोड़ फोड़ करी, मंदिर की सभी मूर्तियों को न सिर्फ क्षति पहुंचाई बल्कि बचाव करने वाले लोगो से भी मार पीट करी.
गुस्साए गांव वालों ने किया हंगामा
घटना के बाद मंदिर में खून के धब्बे देख लोग काफी नाराज़ हुए और बदले में प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग की. खून के धब्बे देख बहलोलपुर वासियों में काफी आक्रोश दिखा और जम कर हंगामा किया जिसके बाद जिला प्रशासन हलचल होनी शुरू हो गयी है. मामले पर जाँच अभी जारी है.
जानकारी के अनुसार इस घटना से पहले ग्रामीण मंदिर के पास मीट की दुकानों को हटाने की गुहार लगा रहे थे. गांव वालो के अनुसार इस पर कोई एक्शन न लेने के कारण मंदिर में यह घटना हुई. प्रशासन ने सोमवार को ही घटना की जानकारी के बाद मंदिर के पास सभी अवैध मीट की दुकानों को तहस नहस कर दिया.जानकारी के लिए बता दें की सोमवार को मंदिर में हुई तोड़ फोड़ और हंगामे के बाद मंदिर में खून के धब्बे पाए गए जिसपर जानवर का खून होने की आशंका जताई जा रही थी. हालाँकि पुलिस ने इसे पूर्णतः नकारा है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/इन जिद्दी व्हाइट पिंपल्स से चाहते हैं छुटकारा, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय
डीसीपी हिरश्चंद्र के अनुसार घटना की सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पहुंची को वहां कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिली और साथ ही शीशे भी टूटे मिले. पुलिस टीम आशंका जाता रही है की कांच तोड़ते व्यक्ति का खून है. पुलिस ने आश्वासन देते हुए कहा है की जल्द से जल्द मामले का खुलासा होगा और दोषी सलांखो के पीछे. पुलिस के अनुसार तोड़ फोड़ करने वाले लोगो में से किसी को चोट आने पर वह खून के धब्बे आये है. अफसरों ने बताया की मामले की हर तरह से पूर्ण जांच करी जा रही है.