Friday, March 14, 2025

बेधड़क होकर दूल्हे के लिए नाची दुल्हन, शर्म से लाल हुआ दूल्हा…देखें वीडियो

शादी में अक्सर रंग ज़माने के लिए लोग तरह तरह के इंतज़ाम करते है, करें भी क्यों न शादी यादगार जो बनानी है. अब हर किसी की ज़िंदगी में शादी एक ही बार होती है, बार बार नहीं. दूल्हा दुल्हन को अपने अक्सर जयमाला के बाद नाचते देखा होगा, हलके गानो पर धीमा सहज डांस, पर क्या आपने कभी दुल्हन को बेधड़क होकर पॉप सांग पर नाचते देखा है? आइये हम दिखते है…

य़ह भी पढ़ें-https://www.story24.in/फिल्म आंधी से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक, निर्देशकों ने ऐसे बयां किया इतिहास

बेधड़क होकर नाची दुल्हन

सोशल मीडिया पर अक्सर दो तरह के वीडियो वायरल होते है, एक वह जो सभी को हसते गुदगुदाते रहते है, तो वही दूसरा शादी भ्याह के बीच मस्ती के वीडियोज़ भी लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचने में सफल साबित होते है. ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी का एक और वीडियो सामने आ रहा है जिसमे दुल्हन बेधड़क होकर नाचती हुई दिखाई दे रही है, वहीँ दूसरी तरफ दूल्हा शर्म के मारे दोनों हाथ बंधे खड़ा हुआ है.

witty_wedding नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से हुई थी अपलोड

सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज witty_wedding पर देखा जा सकता है. वीडियो को अपलोड करते वक़्त यूज़र ने कैप्शन भी डाला है. जिसमे लिखा है ‘जब दूल्हा बहुत शर्मीला हो और दुल्हन उतनी शर्मीली ना हो. लोगो ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है की ‘दुल्हन बहुत एनर्जेटिक है.’ वहीँ दूसरी और अन्य यूज़र लिखा हैं, ‘यार कितने शानदार हैं.’

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/एक होना चाहते थे नीलम कोठारी और बॉबी देओल, इस शख्स ने नहीं होने दी शादी

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here