उत्तर प्रदेश की राजनैतिक रैलियों मे हर साल प्रचार के नए अनोखे तरीके देखने को मिलते है. हाल मे उत्तर प्रदेश की राजनैतिक रैली मे बुलडोज़र का इस्तेमाल होना चर्चा का विषय बन चुका है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
जब खिलखिला उठे योगी
वायरल वीडियो मे योगी हेलिकोप्टर मे सफर करते नज़र आ रहे है. सफर मे जैसे ही उन्हे बुलडोज़र नज़र आता है वे वैसे वे किसी से कहते नज़र आ रहे है कि ‘देखो मेरी सभा मे बुलडोज़र खड़े है. ऐसा कह कर सीएम खिलखिला कर हस पड़े. वायरल वीडियो पर टिप्पणी करते हुए पत्रकार विकास लिखते है ‘बुलडोजर देख कर कौन ऐसे खिलखिलाकर हंसता है? जवाब तस्वीरों में हैं.’
यह भी पढ़े- https://www.story24.in/शिल्पा शेट्टी के पहले बच्चे का निधन, गम में डूबा परिवार
लोग दे रहे है प्रतिक्रिया
सीएम के वायरल वीडियो पर लोगो की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने मिल रही है. गौरव अग्रवाल नाम के एक यूज़र ने टिप्पणी करते हुए लिखा है ‘ ये हंसी काफी लोगों को अच्छी लगेगी और काफी लोगों के चैन की नींद उड़ा देगी’, वहीं अभय लिखते है ‘योगी से डर नहीं लगता है, योगी के बुलडोजर से डर लगता है’.
रणजीत यूजर ने लिखा है कि ‘बाबा जी का स्वैग अलग ही है, मजा आ गया. 10 मार्च के बाद फिर से बुलडोजर को काम पर लगा दिया जाएगा, ऐसा बाबाजी का आदेश है. काश देश के 6…7 राज्य में बाबाजी जैसे मुख्यमंत्री आ जाएं तो भारत का भाग्य ही बदल जाएगा’.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुल्तानपुर की एक चुनाव रैली के दौरान यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया था. सभा मे योगी यह कहते नज़र आ रहे है कि ‘बुलडोजर से हाईवे बनाने का काम भी होगा और अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही भी जारी रहेगी. हम हाइवे बनाते हैं, तो बुलडोजर की जरूरत पड़ती है और माफिया की अवैध कमाई को जब्त करने के लिए भी बुलडोजर तैयार रहता है.”
यह भी पढ़ें – https://www.story24.in/Ministry of Labour Bharti 2022 मे आवेदन शुरू, ऐसे करें आवेदन