Thursday, November 30, 2023

‘उतरन’ की ‘इच्छा’ के बोल्ड लुक ने किया सोशल मीडिया का पारा हाई

- Advertisement -

अक्सर जैसा हमे दिखता है वैसा होता नही. टीवी पर दिख रहे किरदार जैसे होते है, असल ज़िंदगी मे इसके बिलकुल उलट होते है. टीवी शो उतरन मे इच्छा के किरदार मे दिखीं टीना दत्ता इस तर्क पर खरीं उतरीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीरें इस बात का सबूत है.

बोल्ड लुक हो रहा तेज़ी से वायरल

https://www.instagram.com/p/CaeFT55qouv/?utm_source=ig_embed&ig_rid=fa93b1ce-be8f-4970-b89e-e7451499d349

- Advertisement -

टीना दत्ता ने हाल मे अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरे शेयर करीं हैं, जिन्हे देख कर साफ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फोटोशूट कमरे की बत्ती बंद करके किया गया है. तस्वीर मे टीना ने लाल रंग का कुर्ता पहना है जिसका गला काफी डीप है. जिसकी वजह से तस्वीरों मे बोल्ड लुक आ रहा है. अपने स्टाइल को फिनिश टच देने के लिये टीना दत्ता ने बड़े बड़े इयरिंग के साथ सटल मेकअप भी किया है.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/जनसभा मे बुलडोज़र देख खिलखिला कर हंसे सीएम योगी, लोगों ने किया ट्रोल

- Advertisement -

तस्वीर को दिया यह कैप्शन

इंस्टाग्राम के अपने आधिकारिक अकाउंट पर तस्वीरे साझा करते हुए टीना ने कैप्शन मे दिल के साथ फायर वाला इमोटिकोन लगाया है.

फैंस ने करी जम कर तारीफ

टीना को पहचान कलर्स के शो उतरन से मिली थी. और अब सोशल मीडिया पर उनका जादू हर जगह छाया हुआ है. उनकी लेटेस्ट पोस्ट पर उनके फैंस दिल खोल कर प्यार लुटा रहे है. तस्वीर के कमेंट सेक्शन मे दिल वाले इमोजी से फैंस उनके नये लुक की सराहना कर रहे है.

यह भी पढ़ें https://www.story24.in/यूक्रेन में भारतीयों के साथ हो रही मारपीट, राहुल गांधी ने जताया रोष

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular