प्रदूषित वातावरण में यदि घर से बाहर भी न निकला जाए तो भी चेहरे की रंगत दिन बे दिन ढलती जाती है. ऐसे में एक व्यस्त दिनचर्या के बाद चेहरे के लिए दस तरीके के टैंट्रम करना या ब्यूटी पार्लर जाना नामुमकिन है. ऐसे में रात में सिर्फ कुछ चुनिंदा चीज़ों को करके वापस अपनी निखरी और, सूंदर त्वचा पा सकते है. घर में आसानी से मिलने वाली चीजें भी कई बार असरदायी और फायदेमंद साबित होती है. आइये जानते है कौन कौन सी चीजें लौटाती है कोमल त्वचा.
रातभर में मिलेगी कोमल त्वचा और निखरेगी चेहरे की रंगत
घर में मौजूद मामूली चीजों को इस्तेमाल करके घरेलु नुस्खों से भी पार्लर वाला ग्लो पाया जा सकता है. इसके लिए आपको बाहर जाकर सामान लाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.
यह भी फढ़ें-https://www.story24.in/उर्फी जावेद का रिवीलिंग ऑउटफिट, लोगो ने कहा- ” ‘क्या कपड़े…
1. दूध
दूध जितना पीने के लिए सेहतमंद होता है उतना ही फायदेमंद आपकी त्वचा के भी होता है. रात में सोने से पहले दूध में रूई भीगकर मुँह पर लगाएं और सुबह उठकर ठंडे पानी से धोएं. ऐसा करने पर सुबह एक नेचुरल ग्लो देखने को मिलेगा. ऐसा करने से न सिर्फ ग्लो अत है बल्कि मुँह के दाग धब्बे भी चले जाते है. एक बात ध्यान रखियेगा यदि दूध कच्चा हो तो नसुखा ज़्यादा अचे से काम करेगा.
2. तिल और चावल
दिन भर में चेहरे पर प्रदुषण की एक मोती परत जैम जाती है, जो स्किन को डेड कर देती है, जिस से स्किन का ग्लो और चमक दोनों ही ढलने लगती है. ऐसे में यदि चावल और तिल को एक साथ भिगोकर उस से स्क्रब किय जाए तो तो उस से चेहरे की डेड स्किन हट जायेगी और चेहरा दोबारा चमकने लगेगा और रंगत में भी असर दिखेगा.
3. नारियल तेल
रात को सोने से पहले नारियल का तेल चेहरे पर काफी फायदेमंद साबित होता है, यह फेस पर ग्लो लेकर आता है. आपने सुना होगा कई चिकित्सक चोट पर घाव पर नारियल का तेल लगाने की सलाह देते है, वह इसलिए क्योंकि उसमे एंटीबैक्टीरियल और मॉश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को वापस रिपयेर करने में कारगर साबित होता है. इस से आँखों के निचे के काले घेरे भी साफ़ हो जाते है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/डीपनेक गाउन में सामंथा ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, तस्वीरें हुईं वायरल