Sunday, October 6, 2024

इंदिरा गाँधी के रुबाब में फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखेंगी कंगना रानौत, देखें फर्स्ट लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत इन दिनों अपनी नई फिल्म इमरजेंसी कि शूटिंग में जोर-शोर से मशगूल हैं. फिल्म का टाइटल ही देश की सबसे बड़ी राजनीतिक घटना ‘इमरजेंसी’ के बारे में बयां करता हैं. यह फिल्म इमरजेंसी पीरियड को काफी करीब से छूने की कोशिश करेगी. कंगना इस फिल्म में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी का रोले प्ले कर रही हैं. हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आया है. कंगना, इंदिरा गाँधी के लुक में काफी आकर्षित लग रही हैं.

हाल ही में कंगना रानौत ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है. इस पोस्टर में कंगना का रुबाब कुछ अलग ही देखने को मिल रहा है. इस पोस्टर में कंगना, इंदिरा गाँधी कि हमशक्ल लग रही हैं. पोस्टर में सफ़ेद बाल, चेहरे पर हलकी झुर्रियां और बहुत अन्य चीज़ें देखने को मिल रही हैं. इस पोस्टर को देखने के बाद कोई भी इस बात को नकार नहीं सकता कि कंगना ‘इमरजेंसी’ फिल्म में इंदिरा गाँधी बनकर धमाल मचाने वाली हैं. ‘इमरजेंसी’ का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, “इमरजेंसी का फर्स्ट लुक पेश है. दुनिया के इतिहास में सबसे शक्तिशाली और विवादास्पद महिलाओं में से एक का चित्रण.”

इसके साथ ही कंगना ने 1971 की एक घटना की फिल्म से एक क्लिप भी शेयर करी है. इस विडियो में दिखाया गया है कि कैसे तमाम अफसर इंदिरा गाँधी को मैडम की जगह ‘सर’ कहकर संबोधित करते हैं. इस फिल्म में कंगना का लुक और बोलने का स्टाइल वाकई बेमिसाल है.

क्या है रिलीज़ डेट ?

फिल्म ‘इमरजेंसी’ की आधारशिला दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के जीवन पर रखी है. इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना खुद कर रही हैं. यह फिल्म 25 जून 2023 में रिलीज होगी. आखरी बार कंगना रानौत फिल्म ‘धाकड़’ में नज़र आईं थीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब प्रदर्शन किया था और फ्लॉप भी हुई थी. कंगना इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दी थीं. बावजूद इसके कंगना दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रहीं.

ये भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट बिकिनी में पूजा हेगड़े ने शेयर की तस्वीरें, फैंस के होश उड़ाए

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here