Tuesday, May 30, 2023

लॉकअप में छलका करणवीर का दर्द, बोले- कई ‘लोगों ने मुझे..’

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का शो लॉकअप इन दिनों काफी सुर्खियां बटो रहा है। शो में आए कैदी हर दिन कुछ न कुछ हंगामा करके दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। ऐसे में टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी निजी जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने अपनी जेलमेट पूनम पांडे से बात करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने बाहरी जिंदगी में बहुत धोखे खाए हैं।

ये भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस संग जिंदगी बिताएंगे जुबिन नौटियाल, जल्द कर सकते हैं शादी – Story24

- Advertisement -

शो में हुई करण कुंद्रा की एंट्री

यह खुलासा बिग बॉस फेम करणवीर ने तब किया जब मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने उन्हें धोखा दिया। दरअसल, बिग बॉस फेम करण कुंद्रा बतौर जेलर शो में पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मुनव्वर के सामने एक चैलेंज रखा था जिसमें उन्हें घर के खाने के बदले शो के किसी अन्य कंटेस्टेंट का नाम चार्जशीट में दाखिल करना था यानी कि उसे नॉमिनेट करना था। करण ने इसके बदले उन्हें उनकी बहन का लैटर देने का वादा किया था।

- Advertisement -

मुनव्वर ने किया करणवीर को नॉमिनेट

काफी देर सोंच-विचार करने के बाद मुनव्वर ने चार्जशीट में अपने साथी करणवीर बोहरा का नाम दर्ज करवा दिया और लैटर ले लिया। ये सब देखकर करणवीर काफी इमोशनल हो गए। उन्होंने अपनी दोस्त पूनम पांडे से बात करते हुए कहा कि, ‘याद है, मैंने क्या कहा था, कैसे मेरी पीठ में छुरा घोंपा गया था, मैंने तुमसे कहा था, देखो वैसा हो रहा है’।

‘मुझे करोड़ों का नुकसान हुआ..’

मुनव्वर से नाराजगी जाहिर करते हुए इस दौरान करणवीर ने अपनी जिंदगी के कई राज़ खोले। उन्होंने कहा कि,  ‘’मैंने अपनी जिंदगी में कई लोगों के लिए बहुत काम किया, मैं उनके लिए शोज लाता और बहुत कुछ करता हूं लेकिन वह सारा क्रेडिट और पैसा ले लेते हैं। मुझे करोड़ों का नुकसान हुआ है, एक नहीं दो-तीन लोगों से।‘’

एक्टर ने आगे कहा कि, ‘’मैं यहां फिर से वही सब महसूस नहीं करना चाहता, मुनव्वर ने बहुत सारे वादे किए। मुझे भाई कहता रहा और हंसते-हंसते वह सेफ खेल गया।‘’

ये भी पढ़ें-घर में बढ़ गया है चीटियों का आतंक, तो अपनाएं ये तरीके – Story24

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular