Saturday, October 5, 2024

तांत्रिक के कहने पर किया 7 साल की मासूम को अगवा, देने जा रहा था ‘मानव बलि’

नोएडा सेक्टर 63 से एक दीमक को झंझोड़ देने वाला मामला सामने आया है, सुनकर आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल नोएडा के सेक्टर 63 में एक अपहरण का मामला सामने आया है. अपहरण फिरौती की रकम के लिए नहीं किया ना ही किसी आपसी दुश्मनी के वजह से बल्कि एक तांत्रिक के कहने पर किया गया था.

आपको बता दें की मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चूका है और तांत्रिक समेत अन्य मुख्यारोपी की तलाश भी पुलिस ने शुरू कर दी है. बच्ची को सकुशल वापस लेकर आने के लिए पुलिस ने 50 हज़ार रूपए का इनाम भी दिया है.

देवताओं को करना था खुश

नोएडा सेक्टर 63 के रहने वाले सोनू और नीटू ने अपने पड़ोसी के राय पर एक तांत्रिक से मिले जिसने उन्हें एशिया करने को कहा. जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर 12 बजे के करीब दोनों ने लड़की को घर के बाहर से अगवा किया, अपहरण की रिपोर्ट के बाद कई लोगो से पूछताछ की और कई CCTV फुटेज देखे गए थे. आरोपी का घर बच्ची के घर से 100 मीटर की मामूली दुरी पर ही है.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/इस वजह से भगवंत मान ने लिया था पत्नी से तलाक, फेसबुक पोस्ट में किया था खुलासा

तांत्रिक फरार

पूछताछ के बाद आरोपी सोनू ने बताया की उसकी शादी नहीं रही थी जिसके लिए उसके किसी जानकार ने उसे तांत्रिक से मिलने की राय दी. तांत्रिक सत्येंद्र से मिलकर और उसी के कहने पर उसने ऐसा किया. आरोपी सोनू ने बताया की तांत्रिक ने उस से होली के शुभ मुहूर्त पर देवी देवताओं को खुश करने के लिए एक बच्ची का मानव बलिदान देना होगा, तभी शादी हो सकेगी. मामले में वह तांत्रिक और सहायक परिजन अब भी फरार है.

बच्ची को सकुशल उसके घर पहुंचकर पुलिस काफी खुश है, पुलिस ने बताया बच्ची को जब वे उसके घर पहुंचाने गए तब उसके माँ बाप की आँखों में ख़ुशी के आंसू छलक आये थे. बच्ची को गले से लगाकर दोनों ने पुलिस का आभार व्यक्त कर्त हुए उन्हें मसीहा का दर्जा दिया. बच्ची के एक परिजन ने बताया की वे बच्ची को वापस पाने की उम्मीद कह चुके थे.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/ये करने से बिजली का बिल हो जायेगा आधा. आज ही करें यह काम

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here