Tuesday, May 23, 2023

ट्रोलर्स पर भड़कीं मलाइका अरोड़ा, बोलीं- ‘ये कचरा…पाखंडी’

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रैंड करती हैं। उन्हें अक्सर दिलकश तस्वीरें अपलोड करते हुए देखा जाता है जिन्हें एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद करते हैं जबकि कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है।

हालांकि, अब इन ट्रोलर्स को मलाइका ने ढंग से लताड़ लगाई है। उन्होंने इन ट्रोलर्स के भद्दे-भद्दे कमेंट्स को कचरा घोषित कर दिया है।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें-सैफ अली खान के चौथे बच्चे को जन्म देकर करीना हुई परेशान – Story24

बता दें, हाल ही में मलाइका ने एक समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उनके माता-पिता को सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के खिलाफ किए जाने वाले कमेंट्स से तकलीफ होती है। उन्होंने बताया कि कैसे मैंने अपने पेरेंट्स को समझाया।

- Advertisement -

‘ये सब कचरा..’

एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘मेरे पैरेंट्स हमेशा कहते रहते थे कि तुम्हारे बारे में किसी ने ये कहा है तो किसी ने वो कहा है। एक दिन मैं उनके साथ बैठी और कहा कि ये सब कचरा पढ़ना बंद करिए। इन फालतू चीजों पर अपनी एनर्जी मत लगाइए। आखिरकार वह पैरेंट्स ही है ना। वह कुछ भी सुनते हैं तो परेशान हो जाते हैं। लेकिन जब मैंने उन्हें समझाने की कोशिश की तो फिर उन्होंने ऐसी बातें कहना बंद कर दिया।’

‘…व्यवहार दोगलापन’

इसके अलावा बॉलीवुड की मुन्नी ने ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल किए जाने को लेकर कहा कि, ‘जब बाहर के सेलेब्स कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं तो उन्हें खूब तारीफ मिलती है लेकिन जब अपनी इंडस्ट्री में जब कोई ऐसा करना है तो लोग मजाक बनाते हैं।’ मलाइका ने आगे कहा कि ‘इस मामले में यहां के लोगों का व्यवहार दोगलापन वाला है’।

‘लोग पाखंडी हैं..’

गौरतलब है, हाल ही में मलाइका ने अपनी शीयर एम्बेलिश्ड ड्रेस से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया था। इस ड्रेस में वे काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, इसपर भी ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया था। इसी विषय में बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘सोशल मीडिया पर लोग काफी पाखंडी हैं। ऐसे ही कपड़े अगर रिहाना पहनेगी या जेनिफर लॉरेंस कैरी करेगी तो उनपर अच्छा लगेगा, अगर मैंने पहना तो मुझे एक मां होने की उम्र हो जाने की दुहाई देंगे। लोग असल में हिप्पोक्रेट हैं। मेरा मतलब है कि ये दोहरे मापदंड क्यों हैं? तो मैं जो भी पहनती हूं वो ऑसम है।’

ये भी पढ़ें-सीमापार कर शराब ले जाना पड़ सकता है महंगा, जान लीजिये खास नियम – Story24

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular