दो साल कोरोना की मार झेलने के बाद अब जाकर कहीं लोगो ने राहत की सांस लेना शुरू किया है. इस बीच एक परेशानी खड़ी करने वाली खबर सामने आई है. WHO ने हाल ही मे कोरोना के नये वायरस मे बदलने की बात की है.
साबित होगा दोगुना घातक
इस बीच यह बात निकलकर सामने आ रही है की ओमिक्रोन और डेल्टा मिलकर एक नया और पहले से कहीं ज्यादा घातक वायरस बना सकते है. इस पर हुई स्टडी के बाद WHO ने कहा इस विषय मे उन्हे पहले से ही आशंका थी, क्यों की ओमिक्रोन और डेल्टा दोनो ही बाकी वेरियेंट के मुकाबले काफी तेज़ी से फैल रहा था और अपना असर फैला रहा था.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/चुनाव में मिली शिकस्त के बाद अखिलेश यादव ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘उस हर एक..’
2022 की शुरुआत मे ही आने लगे थे केस
जानकारी के अनुसार डेल्टा और ओमिक्रोन मिलकर और भी ज़्यादा घातक वायरस बना सकते है. शोधकर्ताओं की मानें तो यह कितना घातक है कितना नहीं इसपर शोध जारी है. सूत्रों के अनुसार इस नये वायरस की शुरूआत 2022 की शुरूआत मे फ्रांस मे हो चुकी थी. इन सबके अलावा वैज्ञानिकों के अनुसार अभी कोरोना के और भी कई नये वायरस सामने आ सकते है.
WHO की साइंटिस्ट ने जताई आशंका
आने वाला वायरस कितना घातक होगा या कब कोरोना की चौथी वेव आयेगी इसकी घोषणा WHO कर चुका है. WHO की साइंटिस्ट मारिया वान खरकोव ने ट्वीट के ज़रिये दुनिया को यह जानकारी दी है की SARSCov2 के ओमिक्रॉन और डेल्टा वेरिएंट के मिलकर फैलने की आशंका है. इनका सर्कुलेशन तेजी से हो सकता है. उन्होंने ये भी लिखा कि हम इसको ट्रैक कर रहे हैं और इस पर बातचीत भी हो रही है.
यह भा पढ़ें-https://www.story24.in/लोकसभा चुनावों को लेकर पीके ने दी विपक्ष को नसीहत, बोले- ‘झांसे में..’