Wednesday, June 7, 2023

करणवीर के छूने पर ऐसा था निषा रावल का रिएक्शन, बोलीं-  ‘किसी आदमी का टच करना मुझे पसंद नहीं’

- Advertisement -

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए जा रहे है शो लॉकअप में आए दिन कंटेस्टेंट कुछ न कुछ बवाल मचाकर शो को इंटरेस्टिंग बना रहे हैं। हाल के एपिसोड में लॉकअप की जेलर कंगना ने ब्लू और ऑरेंज टीम के कैदियों को आपस में शफल कर दिया था। इसके बाद टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को ब्लू टीम का लीडर बनाया गया था जबकि ऑरेंज टीम को पायल रोहतगी लीड कर रही थीं।

ये भी पढ़ें-जब दोस्त की 24 साल छोटी बेटी को दिल दे बैठे थे मोहम्मद अली जिन्ना, धर्म परिवर्तन करवाकर किया था निकाह – Story24

- Advertisement -

शफल हुई टीम

पिछले एपिसोड में देखा गया कि जैसे ही करणवीर जिस वक्त ऑरेंज टीम का हिस्सा थे उन्होंने एक कॉन्टेस्ट के दौरान बेड और गद्दे जीते थे जिन्हें वे अब अपने ब्लॉक में शिफ्ट करने जा रहे थे। हालांकि, इस दौरान निषा उनका रास्ता रोकने की कोशिश करती हैं। इस दौरान दोनों के बीच धक्का-मुक्की हो जाती है। इसपर निशा और पायल रोहतगी एक्टर द्वारा दिए गए धक्के का विरोध करती हैं।

- Advertisement -

“मुझे माफ करें..”

शो में दिखाया गया कि पायल कैमरे के सामने आकर कहती हैं कि, आपको यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वो समझते हैं कि उन्होंने क्या किया है। टीम के सभी मेल कंटेस्टेंट्स को यह समझने की जरूरत है कि वो महिलाओं को धक्का नहीं दे सकते हैं, क्योंकि वो महिलाओं की तुलना में फिजिकली ज्यादा स्ट्रॉन्ग होते हैं। मेल कंटेस्टेंट्स खेल के नाम पर ऐसा कुछ नहीं कर सकते हैं। प्लीज इसे सुलझाएं। इसपर करणवीर अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहते हैं कि, धक्का देने के लिए माफ करें, लेकिन प्लीज ये वुमन कार्ड ना खेलें। निशा को पसंद नहीं आया और मैंने उसके लिए सॉरी कहा है।

हालांकि, बात बिगड़ जाती है और निशा इरिटेट होकर करणवीर से कहती हैं कि, ये मेरा ट्रिगर पॉइंट है। मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है। मुझे पसंद नहीं है कि कोई भी आदमी मुझे इस तरह से टच करे। ये बहुत वाहियात है।

“वो उससे मिलता था…”

गौरतलब है, निशा रावल ने हाल ही में शो के दौरान अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सीक्रेट के विषय में खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि उनके पति करण मेहरा ने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर की बात को उनके सामने स्वीकार किया था। निशा ने कहा था कि, वह जाता था, उससे मिलता था और बाद में मेरे पास वापस मुंबई आ जाता था। उसने इसे अपनी मां से भी छिपाया।

ये भी पढ़ें-अमिताभ की ‘झुण्ड’ ने भी पकड़ी रफ़्तार, दसवे दिन किया इतना कलेक्शन – Story24

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular