Sunday, October 6, 2024

योगी के रंग में रंगा गोरखपुर, भीम आर्मी के ‘रावण’ को नहीं डाली जनता ने घास

यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी ने 273 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी कर ली है। योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सीएम पद के शपथ लेने जा रहे हैं। इसके अलावा उनके लिए दोहरी खुशी ये है कि सीएम योगी ने गोरखपुर सदर सीट से विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हांसिल की है।

ये भी पढ़ें-जानिये अखिलेश और सीएम योगी ने कितने वोटों से दर्ज की जीत – Story24

योगी के गढ़ में भीम आर्मी की जमानत जब्त

आधिकारिका डाटा के मुताबिक, सीएम योगी को गोरखपुर की जनता ने 1,26,361 वोट देकर विजयी बनाया है जबकि सपा उम्मीदवार शुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को 48,758  वोटों से ही सुतंष्टि करनी पड़ी। ऐसा ही हाल भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण का भी रहा। इस बार के चुनावों में उनकी जमानत भी जब्त हो गई। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गोरखपुर में उन्हें महज़ 5,409 वोट हांसिल हुए।

पार्टी कार्यालय पर शुरु हुआ जीत का जश्न

बता दें, बीजेपी ने प्रदेश में 273 सीटों के साथ एक बार फिर प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई है। पूरा प्रदेश इस वक्त भगवामय हो चुका है। ऐसे में बीते दिन नतीजों के बाद लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर सीएम योगी ने कार्यकर्ताओं और तमाम शीर्ष नेताओं के साथ होली खेलकर जीत का जश्न मनाया।

योगी ने दी कार्यकर्ताओं को बधाई

इस दौरान सीएम योगी ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता को दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, मैं इस अवसर पर पीएम मोदी, जेपी नड्डा के साथ साथ बीजेपी के सभी नेताओं को धन्यवाद कहता हूं। यूपी में देश की सबसे बड़ी आबादी है। इसलिए यहां पर देश और दुनिया की निगाहें लगी हुई थीं। ऐसे में निषाद पार्टी और अपना दल (S) के साथ हमने प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है।

गौरतलब है, इस मौके पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जैसे तमाम नेता मौजूद रहे। सभी ने भगवा होली खेलकर जीत का जश्न मनाया।

ये भी पढ़ें-‘आप’ की झाड़ू ने किया पंजाब में कांग्रेस और अकालिदल का सफाया – Story24

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here