आपने अक्सर देखा होगा कुछ लोगों को बागवानी का बड़ा शौक होता है। वे अपने बगीचों से लेकर घर तक फुलवारी ही सजाते रहते हैं। हालांकि, कई बार लोग अपने घरों में ऐसे पेड़ लगा लेते हैं जिनसे घर की सुख-समृद्ध सब नष्ट हो जाती है।
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, कुछ पेड़ों को घर में लगाना अशुभ माना जाता है। इसलिए आज हम आपको उन पौधों के विषय में बताएंगे जिनको लगाने से आपको बचना चाहिए।
ये भी पढ़ें-ये करने से बिजली का बिल हो जायेगा आधा. आज ही करें यह काम – Story24
बबूल
वास्तुशास्त्र में बबूल के पौधे को अशुभ फल देने वाला बताया गया है। माना जाता है कि बबूल का पेंड़ अगर आपके घर या आसापास भी लगा होता है तो इसका प्रभाव आप पर पड़ता है। इसकी वजह से घर के सदस्यों में हमेशा अनबन बनी रहती है। धीरे-धीरे घर की सुख-समृद्धि सब नष्ट होने लगती है।
कपास
माना जाता है कि घर में कपास का पौधा लगाने से नेगेटिविटी आती है। यह पौधा घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसकी वजह आपको धन हानि होने लगती है। किसी काम में मन नहीं लगता है।
मेहंदी
वास्तुशास्त्र के मुताबिक, मेंहदी के पौधे में बुरी आत्माओं का वास होता है। माना जाता है जिस घर में मेंहदी का पौधा लगा होता है वहां के लोग हमेशा गरीबी से जूझते रहते हैं। वे लाख मेहनत कर लें लेकिन उनका भाग्योदय नहीं होता है।
इमली
कहा जाता है जिस जमीन पर पहले कभी इमली का पौधा उगा हो या लगाया गया हो, वहां कभी घर नहीं बनाना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो वह घर फलता नहीं है। इसलिए वास्तुशास्त्र में इमली के पौधे को नकारात्मकता का सबसे बड़ा संचार माध्यम बताया गया है।
सूखे हुए पेड़ पौधे
अगर आपके घर में भी सूखे पेड़-पौधे हैं तो उन्हें तुरंत हटा दें। वास्तुशास्त्र में बताया गया है कि सूखे पेड़-पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इसकी वजह से घर में रह रहे लोगों की जिंदगी में दुख, तकलीफ आदि बढ़ जाती है।
ये भी पढ़ें-अलीगढ़ के ITI में लगे ‘जय श्री राम’ के नारे, भगवाधारियों ने की बुर्का उतरवाने की मांग – Story24