बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नया शो लॉकअप इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। शो में सेलेब्रिटिज आए दिन कोई न कोई खुलासा करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इसके अलावा इन कैदियों को रोज कोई न कोई ऐसा टास्क दिया जाता है जिसमें वे अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करते नज़र आते हैं।
ये भी पढ़ें-The Kashmir Files पर IAS नियाज़ खान का बयान कहा मुसलमानो की हत्याओं पर भी बनें फिल्म ! – Story24
सिडिक्टव रोल में नज़र आईं पूनम
हाल ही में लॉकअप में कैदी बनकर पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस को काफी दिलचस्प टास्क दिया गया था। इसमें उन्हें अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरते हुए देखा गया। दरअसल, एक्ट्रेस को सिड्यूस करने का टास्क मिला था। इस दौरान पूनम ने अपने सिडिक्टिव टैलेंट से सभी को इंप्रेस किया। इसमें फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शामिल थीं।
कंगना ने की तारीफ
मणिकर्णिका फेम कंगना रनौत ने पूनम की तारीफ रते हुए कहा कि, आपका जो एक्ट था, जो रोल प्ले किया, वो सच में बहुत हॉट था। मैं आपकी बात से बिल्कुल सहमत हूं कि सिडक्शन एक आर्ट है, जो प्राचीन काल में महिलाओं को सिखाई जाती थी।
उन्होंने आगे कहा कि, पूनम आपको अपना एक स्कूल खोल लेना चाहिए, जहां हर कोई एडमिशन लेकर उनसे सिडक्शन की आर्ट सीख सके। हम लोग भी उसमें एडमिशन ले लेंगे। हमको भी ट्रेनिंग दो। इसपर पूनम ब्लश करने लगती हैं और मुस्कुराने लगती हैं।
पति को लेकर किया था खुलासा
गौरतलब है, पूनम ने हाल ही में शो के दौरान अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘ये जेल, ये खाना और मेरी नींद मेरे लिए किसी लग्जरी से कम नहीं है। मैं चार सालों तक रिलेशनशिप में रही थी। मगर उन चार सालों में मैं कभी सो नहीं पाई। कभी खा नहीं पाई। कई-कई दिनों तक मैं नहीं खाती थी। मैं मार खाती थी। मुझे मेरे बेडरूम में बंद कर दिया जाता था। मेरा फोन तोड़ दिया जाता था ताकि मैं कोई कॉल किसी को ना कर सकूं। मुझे ऐसा लगता था कि मुझे खुद को मार डालना चाहिए। मैंने पहले भी कई दफा खुद को मारने की कोशिश की है। कुत्ते की तरह मारता है ना, कुत्ते की तरह।‘
ये भी पढ़ें-लॉकअप फेम निशा रावल की सोंच पर कंगना का जबरदस्त रिएक्शन, बोलीं- ‘इसे जेंडर से न जोड़ें’ – Story24